मास्को: रूस ने यूक्रेन की मिसाइल को नष्ट करने का दावा किया

मास्को: रूस के रक्षा मंत्रालय सर्गेई शोइगु ने शुक्रवार (28 जुलाई) को कहा कि उसने दक्षिणी रूसी शहर तागनरोग के ऊपर एक यूक्रेनी मिसाइल को नष्ट कर दिया है. तागनरोग शहर यूक्रेन की सीमा से करीब 40 किलोमीटर दूर है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय […]

Calendar
फॉलो करें:

मास्को: रूस के रक्षा मंत्रालय सर्गेई शोइगु ने शुक्रवार (28 जुलाई) को कहा कि उसने दक्षिणी रूसी शहर तागनरोग के ऊपर एक यूक्रेनी मिसाइल को नष्ट कर दिया है. तागनरोग शहर यूक्रेन की सीमा से करीब 40 किलोमीटर दूर है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं.

रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मिसाइल का मलबा शहर पर गिरा. रूस ने यूक्रेन के इस मिसाइल हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है. रिपोर्ट में बताया गया कि इसके कारण तागनरोग शहर के एक रिहायशी क्षेत्र में धमाका हुआ.

Tags :