रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए यूक्रेन तैयार, डोनाल्ड ट्रंप अब पुतिन से करेंगे बात

Ukraine-Russia Peace Talks: यूक्रेन-रूस के बीच पिछले तीन सालों से युद्ध चल रही है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि यूक्रेन इस युद्ध को खत्म करने के लिए तैयार है अब रूस से भी उम्मीद जताई है कि वो इस पर सहमत होगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Ukraine-Russia Peace Talks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-युक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि यक्रेन अब रूस के साथ युद्ध को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, साथ ही उम्मीद जताई है कि मॉस्को की ओर से भी सकारात्म प्रतिक्रिया आएगी. ट्रंप का यह बयान मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा में अमेरिकी प्रतिनिधियों द्वारा यूक्रेन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद आई है. 

यूक्रेन-रूस के बीच पिछले तीन सालों से युद्ध चल रही है. उन्होंने इस युद्ध के दौरान दोनों देशों के सैनिकों और नागरिकों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इसे रोकने की जरूरत है, अब यह दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

रूस से करेंगे बातचीत 

ट्रंप ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूक्रेन ने युद्ध विराम पर सहमत है, अब हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति पुतिन भी इस पर सहमत होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि शहरों में लोग मारे जा रहे हैं और शहरों में विस्फोट हो रहे हैं. हम इस युद्ध को खत्म करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम रूस से ऐसा करवा पाते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा.

इससे पहले यूक्रेन ने 30 दिन के युद्ध विराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव का समर्थन किया था और तीन साल के भीषण युद्ध के बाद रूस के साथ तत्काल बातचीत करने पर सहमति जताई थी. मंगलवार को अपने यूक्रेनी समकक्षों के साथ जेद्दा वार्ता के दौरान, ट्रम्प के सलाहकारों ने और अधिक दबाव डाला और कहा कि कीव ने युद्ध विराम के लिए उनके प्रस्ताव पर सहमति जताई है, ताकि एक ऐसे युद्ध को रोका जा सके जिसमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है. 

अमेरिकी विदेश मंत्री ने दी जानकारी

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि आज हमने जो प्रस्ताव रखा है उसे यूक्रेन ने स्वीकार कर लिया है. जो युद्ध विराम और तत्काल बातचीत में प्रवेश करना है. यूक्रेन से सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद अमेरिका ने उनके साथ खुफिया जानकारी साझा करने पर रोक हटाने और सुरक्षा सहायता फिर से शुरू करने का फैसला किया है. 

Tags :