उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर पहाड़ी गेट के निकट भूसे से लदे एक ओवरलोडेड ट्रक ने संतुलन खोकर बगल से गुजर रही बोलेरो गाड़ी पर पलट गया. इस दुर्घटना में बोलेरो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की खौफनाक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो सड़क सुरक्षा की अनदेखी को उजागर कर रहे हैं.
हादसा गंज थाना क्षेत्र में नैनीताल रोड पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो गाड़ी हाईवे कट से मुड़ रही थी, तभी पीछे से आ रहा भूसे से भरा ट्रक चालक ने टक्कर बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़ गया. ट्रक का संतुलन बिगड़ने से वह सीधे बोलेरो पर जा गिरा. ट्रक का भारी वजन और भूसा गिरने से बोलेरो पूरी तरह कुचल गई और पिचक गई. भूसा सड़क पर चारों तरफ फैल गया, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई.
मृतक की पहचान गंज क्षेत्र के गूजर टोला निवासी फिरासत के रूप में हुई है. फिरासत बिजली विभाग में चालक थे और बोलेरो पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था. वह एसडीओ को छोड़कर लौट रहे थे. हादसे में बोलेरो में केवल फिरासत ही सवार थे. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा सहित तीन थानों की टीम, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची.
क्रेन और जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाया गया, तब जाकर क्षतिग्रस्त बोलेरो से शव बाहर निकाला जा सका. एसपी मिश्रा ने बताया कि राहत कार्य तुरंत शुरू किया गया और किसी अन्य के फंसने की आशंका नहीं थी. ट्रैफिक कई घंटों तक बाधित रहा, लेकिन अब सुचारू हो गया है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का मुआयना कर चुके हैं और कानूनी कार्रवाई जारी है.
यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ट्रक पलटकर बोलेरो को कुचल देता है. ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग ओवरलोडिंग तथा तेज रफ्तार की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे हादसे सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना न होने से बढ़ रहे हैं. ओवरलोडेड वाहनों पर सख्ती और ड्राइवरों की सतर्कता जरूरी है, ताकि ऐसी त्रासदियां रोकी जा सकें. मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना.