इजरायल-ईरान संघर्ष की वजह से कई भारतीय उड़ाने रद्द, कई एयरलाइन ने बदला रास्ता

केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने रद्द उड़ाने और बदले रुट को लेकर कहा कि हमारे लिए सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में बताया कि मंत्रालय एयरलाइंस के साथ समन्वय कर रहा है. वास्तविक समय में अपडेट दिए जा रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Israel-Iran conflict: मध्य पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने हवाई यात्रा को प्रभावित किया है. कई देशों ने हवाई यात्रा पर रोक लगाई है. भारतीय एयरलाइंस को भी इसी वजह से उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, हालांकि कुछ उड़ानों के मार्ग भी बदले गए. जिसकी वजह से यात्री लगातार प्रभावित हो रहे हैं. इन सभी वजहों से एयरलाइंस को वित्तीय नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्थिति पर नजर रखे हुए है.

केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने रद्द उड़ाने और बदले रुट को लेकर कहा कि हमारे लिए सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में बताया कि मंत्रालय एयरलाइंस के साथ समन्वय कर रहा है. वास्तविक समय में अपडेट दिए जा रहे हैं. नायडू ने कहा, 'हवाई क्षेत्र बंद होने से उड़ानें रद्द या डायवर्ट की गई हैं. हम यात्रियों की असुविधा कम करने की कोशिश कर रहे हैं.'

एयर इंडिया की उड़ानें रुकीं

एयर इंडिया ने मध्य पूर्व, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के लिए उड़ानें रोक दी है. प्रवक्ता ने कहा कि ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. उत्तरी अमेरिका से भारत आने वाली उड़ानें वापस भेजी गईं. वहीं अन्य उड़ानों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया. यह व्यवधान उनके नियंत्रण से बाहर है. एयर इंडिया ने कहा कि हमारी टीमें स्थिति पर नजर रख रही हैं. यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.

इंडिगो ने बताया कि मध्य पूर्व में हवाई अड्डे धीरे-धीरे खुल रहे हैं. एयरलाइन ने उड़ानें क्रमिक रूप से शुरू कीं. इंडिगो ने एक्स पर कहा कि हम सुरक्षित मार्गों का चयन कर रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्थिति पर नजर है. स्पाइसजेट ने भी उड़ानों में व्यवधान की बात स्वीकारी. अकासा एयर ने कहा कि मध्य पूर्व की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को उड़ान स्थिति जांचने की सलाह दी गई.

वैश्विक एयरलाइंस पर असर

मध्य पूर्व तनाव ने वैश्विक एयरलाइंस को भी प्रभावित किया. कतर एयरवेज सहित कई वाहकों की उड़ानें रुकीं. ईरान, इराक, जॉर्डन और सीरिया ने हवाई क्षेत्र बंद किए. इससे यूरोप, खाड़ी और एशिया के हवाई मार्ग बाधित हुए. यूएई की एयरलाइंस ने भी उड़ानें रद्द कीं. यह संकट भारतीय और वैश्विक यात्रियों के लिए चुनौती बना हुआ है. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों को सतर्क किया. प्रवक्ता ने कहा कि हवाई क्षेत्र बंद होने से उड़ानें प्रभावित हैं. यात्रियों को हवाई अड्डे पहुंचने से पहले उड़ान की स्थिति जांचनी चाहिए. इससे असुविधा कम हो सकती है.

Tags :