PM Modi Calls Kharge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की. उन्होंने खड़गे के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. यह बातचीत खड़गे के पेसमेकर प्रत्यारोपण की प्रक्रिया के एक दिन बाद हुई.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि खड़गे जी से बात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने आगे कहा कि मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना करता हूं. यह संदेश नेताओं के बीच आपसी सम्मान और सद्भावना को दर्शाता है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को बेंगलुरु के एम.एस. रमैया अस्पताल में पेसमेकर प्रत्यारोपण की प्रक्रिया करवाई. उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं और सांस लेने में तकलीफ के कारण यह प्रक्रिया करने की सलाह दी थी. कर्नाटक के मंत्री और खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि पिताजी को पेसमेकर प्रत्यारोपण की सलाह दी गई थी. प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उनकी हालत स्थिर है और वे ठीक हैं. प्रियांक ने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया. पत्रकारों से बात करते हुए प्रियांक ने कहा कि डॉक्टरों ने बताया कि हृदय गति को स्थिर रखने के लिए पेसमेकर जरूरी था. प्रक्रिया सफल रही है. पिताजी को कोई अन्य समस्या नहीं है. जनता के आशीर्वाद से वे जल्द पूरी तरह स्वस्थ होंगे. उन्होंने लोगों से चिंता न करने की अपील की.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को अस्पताल जाकर खड़गे से मुलाकात की. उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सिद्धारमैया ने कहा कि खड़गे जी हमारे वरिष्ठ नेता हैं. हम सभी उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं. वे लंबे समय से पार्टी के लिए सक्रिय हैं और वर्तमान में राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. खड़गे के स्वास्थ्य की खबर के बाद कई नेताओं और आम लोगों ने उनके लिए शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. खड़गे के परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी प्रार्थनाओं से खड़गे जल्द स्वस्थ होंगे.