बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह अपने मायके में रह रही एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते कथित रूप से छत से नीचे फेंक कर अपने ही नौ माह के बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ले में अंजू देवी नामक महिला ने अपने नौ माह के बच्चे को दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया. इस घटना के बाद बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में बच्चे की नानी शोभा देवी की तहरीर पर अंजू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने बताया कि अंजू देवी ने पारिवारिक विवाद के बाद यह कदम उठाया है. पुलिस के अनुसार अंजू देवी ने प्रेम विवाह किया था और वह पिछले दो वर्ष से अपनी मां के साथ मायके में ही रह रही थी. अंजू की बड़ी बहन मनीषा भी मायके में पिछले करीब दो माह से रह रही है. शनिवार को अंजू और उसकी बड़ी बहन मनीषा के बीच घरेलू काम को लेकर विवाद हुआ. मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत किया.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)