International: आज भारत और अमेरिका के बीच 'टू प्लस टू' डायलॉग, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

International: आज शुक्रवार यानि 10 नवंबर को हो रही ‘टू प्लस टू’ विदेश एवं रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता होने जा रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Defense Minister and US Defense Minister

हाइलाइट्स

  • सुषमा स्वराज भवन में ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
  • सुषमा स्वराज भवन में ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
  • इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

International: भारत- अमेरिका के मध्य संबंधों में गर्मागर्मी देखी जा रही है. वहीं दोनों देशों के नेता हमेशा वैश्विक मंचों पर भी मुलाकात करते रहते हैं. जबकि ऐसी ही एक और मुलाकात राजधानी दिल्ली में होने जा रही है. हालांकि भारत व अमेरिका के मध्य ‘टू प्लस टू’ विदेश एवं रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता होने वाली है. इस दौरान बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन एवं विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत पहुंच चुके हैं. 

एयरपोर्ट पर होगा स्वागत 

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार यानि 10 नवंबर को हो रही ‘टू प्लस टू’ विदेश एवं रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता होगी. वहीं इस दरमियान जहां अमेरिका का प्रतिनिधित्व लॉयड ऑस्टिन के साथ एंटनी ब्लिंकन मुलाकात करेंगे. तो दूसरी तरफ भारत की तरफ से इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भाग लेने वाले हैं. बता दें कि लॉयड ऑस्टिन जब बीते दिन दिल्ली पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर सम्मानित किया गया है. इतना ही नहीं उनका अभिवादन खुद रक्षा मंत्री राजनाथ करते नजर आएं.  

 आज का कार्यक्रम

मिली जानकारी के मुतााबिक अमेरिका के दोनों शीर्ष नेता लॉयड ऑस्टिन के साथ एंटनी ब्लिंकन भारत पहुंच चुके हैं. इस दौरान सुबह 10 बजे सबसे पहले भारत संग अमेरिका के नेता सुषमा स्वराज भवन पहुंचेंगे. यहां पर ग्रुप फोटो ली जाएगी इसके साथ ओपनिंग रिमार्क्स किया जाएगा. जबकि दोपहर 1 बजे सुषमा स्वराज भवन में ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. जिसमें द्विपक्षीय मुद्दों पर सवाल-जवाब किया जाएगा. साथ ही दोपहर 2 बजे राजनाथ सिंह संग लॉयड ऑस्टिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता की शुरूआत होगी. 

कई मुद्दों पर होगी बात 

वहीं विदेश मंत्रालय का कहना है कि ‘टू प्लस टू’ बैठक के दपमियान रक्षा व सुरक्षा सहयोग बढ़ाने, टेक्नोलॉजी वैल्यू चैन कॉओपरेशन के साथ दोनों देशों के लोगों के मध्य संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी. जबकि इस वर्ष जून एवं सितंबर में पीएम नरेंद्र मोदी एवं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मध्य मुलाकात हुई है. इतना ही नहीं इस दरमियान दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका साझेदारी के भविष्य के रोडमैप को कैसे तैयार करना है, इसको लेकर ‘टू प्लस टू’ बैठक के दौरान इसे आगे ले जाने पर विशेष चर्चा होगी.