Kolkatta Murder Case: कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद हुई हत्या के आरोप में गिरफ्तार संजय रॉय की मां ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है. इस अपराध में और भी कई लोग शामिल हैं. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में आरोपी की मां ने कहा कि जो भी इसके जिम्मेदार हैं, उनको सजा अवश्य ही मिलनी चाहिए.
आरजी मेडिकल कॉलेज में हुए रेप के बाद मर्डर कांड में कोलकाता पुलिस वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है और इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है. हालांकि पीड़िता के पिता ने भी इस मामले में एक से अधिक लोगों के शामिल होने का शक जताया था. उनका मानना था कि संजय रॉय को कवरअप के तौर पर बलि का बकरा बनाया जा रहा है. अब इस बात को संजय की मां ने भी कहा है.
संजय की मां ने कहा कि उनका बेटा भवानीपुर में एक मामूली से घर में रहता है. कुछ समय से वह पुलिस बैरक में ही अपना अधिक समय बिता रहा था. उन्होंने कहा कि संजय का व्यवहार हमेशा उनके साथ अच्छा रहा है. अपने पिता की मौत की बाद उसने ही घर चलाया है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता की एक अदालत ने इस मामले के आरोपी संजय की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के आरोप में 9 अगस्त की शाम को उसे गिरफ्तार किया गया था. उसे शुक्रवार को कोलकाता की सियालदह अदालत में पेश किया गया था. इसके साथ ही सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के बर्खास्त प्रिंसिपल संदीप घोष और अस्पताल के 5 अन्य डॉक्टर्स के साथ ही संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी शुरू की हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!