MP: आज मोहन यादव का शपथ ग्रहण, पूर्व सीएम शिवराज ने लिया तैयारियों का जायजा

MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौैजूद रहने वाले हैं, वहीं कार्यवाहक सीएम शिवराज सिंह ने शपथ समारोह का खुद जायजा लिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • कार्यवाहक सीएम शिवराज सिंह चौहान शपथ समारोह की तैयारी में लगे हुए हैं.
  • शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया है.

MP: मध्य प्रदेश के 19वें सीएम के तौर पर डॉ. मोहन यादव आज शपथ ग्रहण लेने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया है. वहीं इस शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री एवं अन्य राज्यों के सीएम मौजूद रहने वाले हैं. जबकि राज्यपाल मंगूभाई पटेल डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. 

हैलीपेड का निर्माण

वहीं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया है. जिसमें 2 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. जबकि मंच को भी बहुत बड़ा बनाया गया है, जिसके ऊपर लगभग एक दर्जन नेता मौजूद रह सकते हैं. साथ ही प्रधानमंत्री के साथ-साथ विभिन्न दिग्गज नेताओं के लिए लाल परेड मैदान पर ही तीन हैलीपेड का निर्माण किया गया है. 

प्रदेश अध्यक्ष का बयान 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने वाले हैं. वहीं यहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल सीएम के साथ अन्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. जबकि पीएम मोदी शपथ ग्रहण पूर्ण होने के बाद 1 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

मध्यप्रदेश में मोदी-मोदी

दरअसल मध्यप्रदेश में मोदी की लहर दौड़ रही है, वहीं आज पीएम एमपी की जनता को प्यार, स्नेह देकर भारी मतों से विजय बनाने के लिए आभार व्यक्त करेंगे. इसके साथ वह आने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए रणनीति बना सकते हैं. जबकि पीएम के साथ-साथ शपथ समारोह में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणवीस, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहने वाले हैं. 

शिवराज नेे लिया जायजा 

वहीं कार्यवाहक सीएम शिवराज सिंह चौहान नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ समारोह की तैयारी में लगे हुए हैं. ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए, इतना ही नहीं बीते दिन वह लाल परेड ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अन्य नेताओं की मौजूदगी रहने वाली है. आगे उन्होंने बताया कि, यहां आयोजन की व्यवस्था सभी के साथ मिलकर ठीक हो और गरिमापूर्ण समारोह में हमारे सीएम और डिप्टी सीएम शपथ लें.

Tags :