नई दिल्ली: भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी में है. 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन होगा. अगर आप इस दिन दिल्ली में कहीं निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो रुकिए. सुरक्षा कारणों और परेड की वजह से राजधानी की व्यवस्था में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय अवकाश है, इसलिए दिल्ली में कई सेवाएं बंद रहेंगी. सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. केंद्र व राज्य सरकार के दफ्तर और बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा. अधिकांश डाकघर और कोरियर सेवाएं भी इस दिन उपलब्ध नहीं होंगी. लोगों को ध्यान से एडवाइजरी पढ़कर निकलना चाहिए.
गणतंत्र दिवस पर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 2026 के गणतंत्र दिवस परेड (RDP) के मुख्य अतिथि होंगे. वहीं 2025 के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति महामहिम प्रबोवो सुबियांतो की नई दिल्ली की राजकीय यात्रा में आयी थी.
सभी इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं जरूरी मामलों के लिए खुली रहेंगी. दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसें चलती रहेंग. हालांकि, ध्यान रहे कि कर्तव्य पथ के आसपास के मेट्रो स्टेशनों (जैसे उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय) पर एंट्री-एग्जिट को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है. मेडिकल स्टोर और किराना दुकानें खुली रहेंगी.
इस साल की परेड में एक ऐसा दस्ता शामिल होने जा रहा है जो पहले कभी नहीं देखा गया. भारतीय सेना का रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स अपना विशेष पशु दस्ता लेकर आएगा. परेड में बैक्ट्रियन ऊंट, जांस्कर टट्टू, जांबाज डॉग स्क्वायड और पहली बार प्रशिक्षित शिकारी पक्षी नजर आएंगे.आसमान में वायुसेना के लड़ाकू विमान अपनी गर्जना के साथ तिरंगा बनाएंगे.
26 जनवरी की सुबह से ही इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और तिलक मार्ग के आसपास के रास्ते बंद रहेंगे. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी देखकर ही घर से निकलें. नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को पर्याप्त समय लेकर निकलने की सलाह दी गई है.