बिहार चुनाव का बजा बिगुल! राहुल गांधी आज दरभंगा से 'शिक्षा न्याय संवाद' की करेंगे शुरुआत

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर जाने वाले हैं. राहुल गांधी दरभंगा से शिक्षा न्याय संवाद की शुरुआत करने वाले हैं. जिसमें छात्रों की नौकरी और शिक्षा पर चर्चा की जाएगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Rahul Gandhi Bihar Visit: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. हालांकि उससे  कई महीने पहले ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार  को बिहार के दरभंगा में 'शिक्षा न्याय संवाद' की शुरुआत करने वाले हैं. 

बिहार कांग्रेस ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें पार्टी की ओर से लिखा गया कि 15 मई से बिहार में शिक्षा न्याय की शुरुआत होगी. राहुल गांधी 'शिक्षा न्याय संवाद' ला रहे हैं. युवाओं के अधिकारों की आवाज.

युवाओं को साधने की कोशिश 

कांग्रेस ने इस चुनाव में सबसे पहले छात्रों और युवाओं को साधने की कोशिश की है. पोस्ट में लिखा गया कि अब बिहार के छात्रों को समय पर डिग्री मिलेगी और सुरक्षित नौकरी मिलेगी. पोस्ट में लिखा गया कि अब कोई कर्ज नहीं रहेगा, सभी को अपनी योग्यता के आधार पर अपने काम मिलेंगे. इसी के साथ कांग्रेस ने बिहार चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. हालांकि इससे पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी ऐलान किया था कि कांग्रेस 15 मई से पूरे बिहार में राज्यव्यापी 'न्याय संवाद' शुरू करने जा रही है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि न्याय संवाद शिक्षा पर केंद्रित होगा. यह नौकरियों, भागीदारी और समाज के विभिन्न वर्गों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा. कांग्रेस नेता समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बात करेंगे और उनकी समस्याओं को समझेंगे, जिसके आधार पर पार्टी आगामी बिहार चुनावों के लिए 'न्याय पत्र' बनाएगी.

मैदान में खड़ी पार्टियां 

कन्हैया कुमार ने 'शिक्षा न्याय संवाद' के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि राहुल गांधी भी बिहार का दौरा करेंगे और दरभंगा में कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और छात्रावासों का दौरा करके छात्रों से बातचीत करेंगे. बिहार में युवा और छात्र वोटर भारी संख्या में है. जिन्हें साधने के लिए कांग्रेस पार्टी इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इन दिनों छात्रों में नौकरी और परीक्षा को लेकर आक्रोश का माहौल है. ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी इस कोशिश में है कि छात्रों और युवाओं के वोट को समेट सकें. हालांकि इस बार चुनाव में जेडीयू, आरजेडी, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा जन सुराज पार्टी भी चर्चे में है. प्रशांत किशोर की नई पार्टी अपना पहला चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि इससे पहले जन सुराज ने उप चुनाव में मैदान में उतर चुकी है. इन पार्टियों के अलावा कई सारी स्थानिय पार्टियां भी मैदान में खड़ी है. 

Tags :