Parenting Tips: अगर अपने बच्चों को दूसरे बच्चों से करते है कंपेयर तो, कितना बुरा पड़ता है असर, जानिए.....

Parenting Tips: दुनिया के हर मां-बाप अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन अगर आप अक्सर दूसरे बच्चों की तुलना अपने बच्चों से कर करते है तो इसका असर बच्चो पर काफी ज्यादी पड़ता है. इससे बच्चो में मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है

Date Updated
Follow us:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1701262576.webp

बच्चों में जलन पैदा होती है

एक दूसरे से तुलना करने पर बच्चों में भेदभाव पैदा होता है.जिसके बाद बच्चे एक दूसरे को पंसद करना बंद कर देते है. साथ ही भाई बहन के बीच दरार बचपन से ही आ जाती है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1701262641.webp

माता-पिता से लगाव कम

मां-बाप जब बच्चों को किसी काम के काबिल नहीं समझते बस अपने बच्चों की एक दूसरे से तुलना करते हैं तब बच्चे धीरे- धीरे दूर होने लगते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1701262702.webp

बच्चों में तनाव की समस्या

तुलना होने के कारण बच्चे अक्सर बेहतर प्रदर्शन करने के तनाव में आ जाते हैं और खुले दिमाग से सोच नहीं पाते. जिस काम को वे बेहतर कर सकते थे उसे भी वे तनाव के कारण बिगाड़ देते हैं

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/IMAGE_1701262761.webp

आत्मविश्वास की कमी

तुलना होने से बच्चे को यह भरोसा हो जाता है कि वे सामने वाले से कमज़ोर हैं, जिसके बाद उनके अंदर कुछ करने की क्षमता कम हो जाती है. जल्दी ही हार मान जाते हैं.इससे बच्चों में बहुत तेज़ी से आत्मविश्वास गिरता है और उन्हें खुद पर भरोसा नहीं रह जाता है