मदर्स डे पर अपनी मां का दिन ऐसे बनाएं खास, जिदंगी भर याद रहेंगे ये पल

मर्दस डे के मौके पर हर मां को अपनी अहमियत का एहसास होना चाहिए. तो चलिए अगर आप भी अपनी मां के लिए कुछ खास करने का सोच रहें तो हम आपकी मदद करेंगे. आज हम आपको कुछ खास संदेश बताएंगे और कुछ खास आइडिया भी देंगे, जिससे आपकी मां को काफी अच्छा महसूस होगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Mothers Day: 'मां', इस शब्द को कहने भर से दिल भर आता है. दुनिया में जब कोई बच्चा आता है तो वो बस अपनी मां को पहचान पाता है. मां भी अपने बच्चों के लिए किसी भी हद को पार कर जाती हैं. आज उन्हीं मा का दिन है. मर्दस डे के मौके पर हर मां को अपनी अहमियत का एहसास होना चाहिए.

तो चलिए अगर आप भी अपनी मां के लिए कुछ खास करने का सोच रहें तो हम आपकी मदद करेंगे. आज हम आपको कुछ खास संदेश बताएंगे और कुछ खास आइडिया भी देंगे, जिससे आपकी मां को काफी अच्छा महसूस होगा. सबसे पहले आज के दिन अपनी मां को दिल खोल कर अपना प्यार दिखाएं, हां शायद शुरू में आपको और आपकी मां को भी थोड़ा अजीब लगेगा, क्योंकि आप हर दिन ऐसा नहीं कर पाते हैं लेकिन यकीन मानिए यह पल दोनों को जिंदगी भर याद रहेगा.

दिल की बात को कहना जरूरी

दिन की शुरूआत आप अपनी को मदर्स डे की शुभकामनाएं देकर करें. इसके लिए या तो मम्मी के पास बैठकर अपने मन की बात कहें. अगर आप अपनी मां से दूर हैं तो वीडियो कॉल कर के उनपर प्यार लुटाएं. अगर आपके पास शब्द नहीं है तो हम जो बता रहें हैं वो कहें या फिर चाहे  तो आप मैसेज भी कर सकते हैं. कहें की कोई भी शब्द कभी भी यह व्यक्त नहीं कर सकता कि आप मेरे लिए कितना मायने रखती हैं, मम्मी. आपका प्यार मेरी सबसे बड़ी ताकत और मेरा हमेशा सुकून है. या फिर आप यह भी कह सकते हैं कि आपने मुझे बहुत कुछ दिया है. आपका समय, आपका प्यार, आपका अंतहीन समर्थन. मां आपके जैसा दूसरा कोई नहीं है हैप्पी मदर्स डे! ये सब सुनकर आपकी मां को काफी अच्छा महसूस होगा. 

मां को समझें 

दिल की बात कहने के बाद आप अपनी मां के लिए कुछ खास करें. चाहे तो आप अपनी मम्मी के लिए मसाज भी बुक करा सकते हैं. जो उनके शरीर को काफी आराम देगा. आप चाहें तो उनके साथ डेट पर जा सकते हैं. उनको उनका पसंदीदा खाना, कपड़ा या और कोई गिफ्ट दिला सकते हैं. इसके बाद समय निकालकर उनकी बातों को सुनें. उनके दिल का हाल जानने की कोशिश करें और उन्हें यह भरोसा दिलाएं कि आप उनके लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं और आप उनसे बहुत प्यार करते हैं. 

Tags :