Punjab: बठिंडा में क्या अपनी जीत पक्की कर पाएंगी हरसिमरत कौर! जानें इस सीट पर किसका रहा कब्जा

Punjab: बठिंडा लोकसभा सीट पंजाब की सबसे हॉट सीट माना जाता है, वहीं इस बार फिर इस सीट पर कड़ा मुकाबला होने वाला है. क्योंकि लगातार 3 बार से यहां हरसिमरत कौर बादल जीत रही हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट पर वोटिंग 7वें और अंतिम चरण यानी 1 जून को की जाएगी. बठिंडा शिरोमणि अकाली दल का मजबूत गढ़ कहा जाता है. वहीं यहां से हरसिमरत कौर बादल लगातार तीन बार से अपनी सत्ता बनाने में कामयाब हैं. 

जबकि इस बार फिर से वह मैदान में हैं. उनका सामना आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह खुड्डियां, कांग्रेस के जीत मोहिंदर सिंह सिद्धु, शिरोमणि अकाली दल (मान) के लखा सिधाना और बीजेपी से परमपाल कौर सिधु चुनाव लड़ रही हैं. ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कुल 18 उम्मीदवार अपना राजनीतिक कुर्सी किस प्रकार से बचाते हैं.   

साल 2019 में हरसिमरत कौर की वोटिंग प्रतिशत 

साल 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो मैदान में हरसिमरत कौर बादल को कुल मतदान का 41.52 फीसदी हासिल हुआ था. जबकि कांग्रेस के अमिरंदर सिंह राजा को 39 फीसदी वोट मिले थे. जिसके बाद हरसिमरत कौर की जीत हो गई थी.

पंजाब की हॉट सीट बठिंडा लोकसभा सीट 

पंजाब में बठिंडा लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां हमेशा से कांग्रेस का कब्जा रहा था. साल 1952 से लेकर साल 1957 तक हुए चार बार लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली. कांग्रेस के बाद इस सीट पर अकाली दल का कब्जा था. साल 1962 का चुनाव अकाली दल के धन्ना सिंह गुलशन ने जीता.

साल 1967 के लोकसभा चुनाव में अकाली दल (संत समूह) ने अपनी जीत पक्की की. साल 1996 से यहां शिरोमणि अकाली दल का कब्जा है. जबकि साल 2004 का चुनाव शिआद की परमजीत कौर गुलशन ने जीता था. इसके बाद हरसिमरत कौर लगातार जीत का परचम लहरा रही हैं.