मुकेश अंबानी ने आईपीएल में कमाई के लिए चला नया दाव, 10 सेकंड के एड की कीमत उड़ा देगी होश!

दुनिया की सबसे दमदार और अमीर क्रिकेट लीग में इंडियन प्रिमियर लीग का आधिकारिक प्रसारण और स्ट्रीमिंग पार्टनर जियोस्टार इस बार नया इतिहास रचने को तैयार है. इस बार  जियोस्टार ने एक अरब दर्शकों तक पहुंचने का लक्षय रखा हैं. इसके लिए एड कंपनियां भी मैदान में कूद पड़ी हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

दुनिया की सबसे दमदार और अमीर क्रिकेट लीग में इंडियन प्रिमियर लीग का आधिकारिक प्रसारण और स्ट्रीमिंग पार्टनर जियोस्टार इस बार नया इतिहास रचने को तैयार है. इस बार  जियोस्टार ने एक अरब दर्शकों तक पहुंचने का लक्षय रखा हैं. इसके लिए एड कंपनियां भी मैदान में कूद पड़ी हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, और इसके साथ विज्ञापनदाताओं और स्पोंसर्स ने अपनी रणनीतियां तेज कर दी हैं. दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीगों में से एक माने जाने वाले आईपीएल का आधिकारिक प्रसारण और स्ट्रीमिंग पार्टनर जियोस्टार इस साल 1 अरब दर्शकों तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. 2024 में, जियोस्टार के अधीन आए स्टार स्पोर्ट्स ने 525 मिलियन टेलीविजन व्यूवर्स को आकर्षित किया, जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 425 मिलियन लोगों ने आईपीएल का आनंद लिया. इस साल, कंपनी अपने नेटवर्क को और मजबूत करने की योजना बना रही है.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है, और इसके साथ ही स्पोंसर्स और विज्ञापनदाताओं ने अपनी तैयारियों को टर्बो मोड में डाल दिया हैं. पीछले साल 2024 में जियोस्टार के बैनर तले स्टार स्पोर्ट्स ने 525 दर्शकों को टीवी से चुपकाएं रखा, जबकी डिजीटल दुनिया में 425 मिलियन क्रिकेट प्रेमियों ने आईपीएल का आनंद लिया. इस बार जियोस्टार अपने नेटवर्क को और चमकाने की कोशिश में हैं, ताकी दर्शकों की संख्या और बड़ा सके.

विज्ञापन की कीमतों में आग लगाने वाला उछाल  

IPL में महज 10 सेकंड के विज्ञापन के लिए अभी 18 से 19 लाख रुपये वसूले जाते हैं—चाहे वह टीवी हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म. मगर इस बार बाजार के जानकारों की भविष्यवाणी है कि IPL 2025 में ये दरें 20-30% तक ऊपर जा सकती हैं. ये लीग की बुलंद होती शोहरत और इसके विशाल दर्शक समूह का कमाल है. जियोस्टार को पूरा भरोसा है कि इस बार का टूर्नामेंट अब तक का सबसे भव्य शो साबित होगा, जिसमें अरबों आंखें इस क्रिकेट महाकुंभ को निहारेंगी.

विज्ञापनदाताओं की लगी लाइन  

जियोस्टार के खेल राजस्व, छोटे-मध्यम कारोबार और क्रिएटर डिवीजन के बिग बॉस ईशान चटर्जी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि IPL 2025 के लिए विज्ञापनदाताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. उनका कहना है कि हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर व्यूअरशिप का सारा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. इसी जोश को देखते हुए IPL 2025 से भी उम्मीदें आसमान छू रही हैं कि ये लीग दर्शकों के मामले में नया इतिहास रचेगी.

तो तैयार हो जाइए, क्योंकि इस बार IPL का तड़का न सिर्फ क्रिकेट का, बल्कि कमाई का भी जबरदस्त होने वाला है.

Tags :