‘बांग्लादेश दुश्मन देश नहीं’, विरोध के बीच BCCI का साफ बयान— IPL में खेलेंगे मुस्ताफिजुर रहमान

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेंशन के बावजूद तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने की संभावना है. मुस्ताफिजुर इस मिनी ऑक्शन में बिकने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी रहे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: @HustlerCSK X account

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव के बीच आईपीएल से जुड़ी एक अहम खबर आ रही है. दोनो देशों के बीच चल रहे टेंशन के बावजूद तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने की संभावना है. मुस्ताफिजुर इस मिनी ऑक्शन में बिकने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी रहे.

KKR ने रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा

नए साल के आगाज के साथ ही आईपीएल को लेकर चर्चा तेज हो गई है. लेकिन इस बीच आईपीएल टीम केकेआर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. दरअसल IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में मुस्ताफिजुर रहमान अकेले बांग्लादेशी खिलाड़ी थे जिन पर बोली लगी.

KKR ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जो किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी रकम है. इसके बाद अब संभावना जताई जाताई जा रही है कि आगामी आईपीएल में रहमान केकेआर की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

सोशल मीडिया पर विवाद और विरोध

हाल के दिनों में बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक घटनाओं के कारण सोशल मीडिया पर KKR और BCCI की आलोचना हो रही है. कुछ राजनीतिक नेताओं ने मांग की है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

BCCI का साफ रुख: सरकार के आदेश का इंतजार

इस पूरे मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ किया है कि वह फिलहाल “वेट एंड वॉच” यानी इंतजार की नीति पर काम कर रहा है. बोर्ड का कहना है कि सरकार के निर्देशों के बिना किसी खिलाड़ी पर रोक नहीं लगाई जाएगी.

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालात संवेदनशील जरूर हैं, लेकिन अभी ऐसा कोई कारण नहीं है जिससे बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बैन किया जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बांग्लादेश भारत का दुश्मन देश नहीं है और मुस्ताफिजुर IPL खेलेंगे.

वीजा और एनओसी पर नजर

हालांकि मुस्ताफिजुर की पूरी उपलब्धता कुछ बातों पर निर्भर करेगी. अप्रैल महीने में बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है. अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन्हें एनओसी नहीं दी, तो वह IPL के कुछ मैच मिस कर सकते हैं.

वीजा को लेकर BCCI का कहना है कि मुस्ताफिजुर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वीजा आवेदन करेंगे, जिसे IPL के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. बोर्ड को फिलहाल वीजा या एनओसी को लेकर कोई नकारात्मक संकेत नहीं मिले हैं.

Tags :