Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना जल्द ही जीवन के नए सफर की शुरुआत करने वाली हैं. चर्चा है कि 23 नवंबर को स्मृति अपने बॉयफ्रेंड और फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेंगी. लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे इस जोड़े ने अब अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप देने का फैसला कर लिया है. क्रिकेट मैदान पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने वाली स्मृति, और फिल्मी दुनिया से जुड़े पलाश दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में सफल हैं, और अब उनकी यह नई शुरुआत भी चर्चा में है.
टीम इंडिया का पूरा दस्ता शामिल होने को उत्साहित
स्मृति की शादी को लेकर उनके साथ खेलने वाली साथी खिलाड़ी भी बेहद उत्साहित हैं. टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने CricketNext से बातचीत में बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी इस खास मौके पर मौजूद रहेंगे. हरमनप्रीत से जब पूछा गया कि क्या स्मृति की शादी टीम को फिर एक साथ मिलने का मौका देगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए बेकरार हैं.
कप्तान ने यह भी बताया कि टूर्नामेंट या सीरीज खत्म होने के बाद खिलाड़ी एक-दूसरे को काफी मिस करते हैं. हरमनप्रीत के मुताबिक, “जब भी कोई सीरीज खत्म होती है, हम सोचते हैं कि अगली मुलाकात कब होगी. ऐसे में स्मृति की शादी टीम को फिर एक साथ मिलने का एक खूबसूरत मौका दे रही है.”
मौजूदा टीम की पहली दुल्हन बनेंगी स्मृति
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की मौजूदा महिला क्रिकेट टीम में अभी तक कोई भी खिलाड़ी शादी-शुदा नहीं है. ऐसे में स्मृति मंधाना टीम की पहली शादी करने वाली खिलाड़ी बनेंगी. यह उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि वह हाल ही में भारत को महिला वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम की अहम सदस्य रहीं. उनके शानदार प्रदर्शन ने भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. टूर्नामेंट में स्मृति दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं, और उनकी explosive शुरुआत अक्सर टीम को मजबूत आधार देती रही.
स्मृति और पलाश की जोड़ी पर फैंस की निगाहें
पलाश मुच्छल फिल्म निर्देशन और संगीत जगत से जुड़े हैं और पिछले छह वर्षों से स्मृति के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों की जोड़ी को फैंस लंबे समय से पसंद करते आए हैं. ऐसे में उनकी शादी की खबर ने क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री दोनों जगत में उत्साह बढ़ा दिया है. जैसे-जैसे 23 नवंबर करीब आ रहा है, स्मृति मंधाना के इस बड़े दिन का इंतजार उनके परिवार, दोस्तों, टीम और करोड़ों फैंस को है.