जयपुर: राजस्थान से एक नाबालिक के साथ हदिरंदगी का मामला सामने आ रहा है. इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया है. राजस्थान की एक 14 वर्षीय छात्रा पर एक अजनबी ने तेजाब फेंक दिया. यह घटना उस समय हुई जब लड़की स्कूल जा रही थी. एसिड लड़की के कपड़े और उंगली पर गिरा जिस कारण उसकी एक उंगली जल गई. हालांकि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना से आम लोगो में दहशत है.
दरअसल यह मामला राजस्थान के श्री गंगानगर जिले का है जहां पर एक नाबालिक स्कूल जा रही है तब उसके साथ यह हदसा हुआ. पुलिस ने बताया कि आरोपी 19 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ जानी है जोकि लड़की से किसी शादी में फोटोग्राफर के रूप में मिला था. बाद में जब उसने लड़की से बात करने की कोशिश की, तो लड़की ने उसे डांट दिया. इससे नाराज होकर उसने बदला लेने का फैसला किया.
लड़की के डांटने और किसी भी प्रकार का संबंध बनाने से इंकार करने पर आरोपी ने पीड़िता से बदला लेने का मन बनाया. ओमप्रकाश ने श्री गंगानगर जिले के सुभाष पार्क इलाके में स्कूल जा रही पीड़िता पर तेजाब
फेंक दिया. आरोपी ने अपने चेहरे को कपड़े और हेलमेट से ढक लिया और बाइक की नंबर प्लेट भी छिपा दी, ताकि उसे पहचान न सकें.
इस हमले की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी, लेकिन आरोपी ने पहचान छिपा रखी थी, जिस कारण पुलिस के लिए उसे पहचानना मुश्किल हो रहा है. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी व स्थानीय सुरागों की मदद से आरोपी को तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहान ने बताया कि आरोपी एकतरफा प्यार में निराश था. अब पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देने वाले किसी भी व्यक्ति को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को जनता में घुमाकर यह संदेश दिया कि कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले की आगे की जांच जारी है.