Krishna Janmashtami 2024: भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन हुआ था. जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तब रोहिणी नक्षत्र था. प्रभु का जन्म पाप के नाश और असत्य पर सत्य की विजय के लिए हुआ था. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन को लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लोग भजन-कीर्तन करते हैं और प्रभु का अभिषेक करते हैं.
भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था और उनका बचपन गोकुल में बीता, इस कारण भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर इस जगह पर कई सारे हैं, लेकिन मथुरा और गोकुल के अलावा भी भगवान श्रीकृष्ण के कई मंदिर हैं. जहां पर आप जन्माष्टमी के दिन जा सकते हैं. मान्यता है कि यहां भगवान श्रीकृष्ण स्वयं विराजते हैं और दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. आइए जानते हैं भारत के वे कौन से मंदिर हैं, जहां पर आप दर्शन करने जा सकते हैं.
केरल में स्थित गुरुवायूर मंदिर काफी फेमस है. यह मंदिर दक्षिण भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में एक है. दक्षिण भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में एक इस मंदिर को भू लोक का बैकुंठ भी कहा जाता है. इस जगह को दक्षिण भारत की द्वारिका भी कहा जाता है. यहां पर आप भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर सकते हैं. मान्यता है कि जब द्वारका में बाढ़ आई तो भगवान श्रीकृष्ण उसमें बह गई थी. गुरु बृहस्पति ने प्रतिमा को बाढ़ से निकालकर केरल में पुनर्स्थापित किया था. इस कारण इस मंदिर को गुरु और वायुदेव के नाम से पुकारा जाने लगा.
यह मंदिर भारत के चेन्नई के त्रिपलीकेन में स्थित है. इसमें भगवान श्रीहरिविष्णु के चार अवतारों का पूजन किया जाता है. इसमें भगवान श्रीकृष्ण, राम, नृसिंह और वराह अवतार का पूजन किया जाता है. इस मंदिर की वास्तुकला भी आपको अपना दीवाना बना लेगी.
कर्नाटक के उडुपी में स्थित यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यहां भगवान श्रीकृष्ण की पूजन नौ खिड़कियों से की जाती है. यह मंदिर लकड़ी और पत्थर से निर्मित है. इस मंदिर के पास स्थित तालाब के पानी में मंदिर का प्रतिबिंब बेहद ही साफ दिखाई देता है. जन्माष्टमी पर यहां भव्य उत्सव होता है. यहां दूर-दराज के लोग दर्शन व पूजन के लिए आते हैं.
भारत के चार धामों में से एक उड़ीसा के पुरी में स्थित इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण अपनी बहन सुभद्रा और बड़े बलराम के साथ विराजमान हैं. मान्यता है कि द्वापरयुग के बाद भगवान श्रीकृष्ण पुरी में निवास करने लगे थे. यहां हर साल जगन्नाथ यात्रा निकाली जाती है.
गुजरात के द्वारका में स्थित इस मंदिर भगवान श्रीकृष्ण राजा के रूप में मौजूद हैं. इस मंदिर को जगत मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. भारतवर्ष न्यूज इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!