CM Bhagwant Singh Mann on Punjab Ration Card: आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में मुफ्त राशन सूची से 55 लाख लोगों के नाम काटने की केंद्र सरकार की कथित योजना के खिलाफ तीखा विरोध जताया है. रविवार को आप के मंत्रियों और विधायकों ने सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. आप नेताओं ने इसे पंजाब और गरीब विरोधी कदम करार दिया.
आप नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवाइसी के बहाने 23 लाख पंजाबियों का राशन पहले ही बंद कर चुकी है. अब 30 सितंबर से 32 लाख और लोगों का राशन बंद करने की धमकी दी जा रही है. आप के पंजाब अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि यह पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है. हम एक भी राशन कार्ड रद्द नहीं होने देंगे. आप नेताओं ने कहा कि केंद्र का यह फैसला गरीबों के लिए जीवन रेखा समान मुफ्त राशन को छीनने की कोशिश है.
आप नेताओं ने केंद्र सरकार पर पंजाब के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पंजाब ने हरित क्रांति के जरिए देश को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बनाया. देश के खाद्य भंडार को भरने में पंजाब का बड़ा योगदान है. फिर भी, केंद्र सरकार उसी पंजाब के 55 लाख लोगों का राशन बंद करने की योजना बना रही है. आप नेता हरपाल चीमा ने सवाल उठाया कि भाजपा को पंजाब से इतनी नफरत क्यों है? यह राशन चोरी का नया हथकंडा है. आप नेताओं ने कहा कि राशन कार्ड रद्द करने के लिए केंद्र सरकार के बहाने हास्यास्पद हैं. अगर एक व्यक्ति गलती करता है, तो पूरे परिवार को सजा देना गलत है. आप नेता डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि भाजपा का गरीब विरोधी चेहरा सामने आ गया है. वह केवल उद्योगपतियों की बात करती है, गरीबों की तकलीफ से उसे कोई मतलब नहीं.
आप ने भाजपा पर सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों के निजी डेटा गैर-कानूनी तरीके से इकट्ठा करने का भी आरोप लगाया. पार्टी ने इसे वोटर लिस्ट में हेरफेर और सत्ता हथियाने की चाल बताया. आप नेताओं ने कहा कि भाजपा पहले फर्जी वोटों के जरिए चुनाव चुराने की कोशिश कर चुकी है. अब राशन सूची से नाम काटकर पंजाबियों को परेशान किया जा रहा है. आप ने सरकार से इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की. आप नेताओं ने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे भाजपा नेताओं से सवाल करें और जवाब न मिलने पर उनका सामूहिक बहिष्कार करें. आप विधायक तरुणप्रीत सोंध ने कहा कि पंजाब सरकार अपने लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हम किसी भी राशन कार्ड धारक का नाम नहीं कटने देंगे.
आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि मुफ्त राशन पर नई शर्तों पर पुनर्विचार करें. पार्टी ने कहा कि मुफ्त अनाज गरीबों का हक है और इसे छीनना बड़ा अन्याय होगा. आप नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप की इस मुहिम से पंजाब में सियासी माहौल गरमा गया है. पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह हर हाल में पंजाबियों के हक की लड़ाई लड़ेगी.