Punjab Crime Report: पंजाब में बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराध में आयी गिरावट, NCRB ने जारी की रिपोर्ट

Punjab: पंजाब में 2021 की तुलना में NCRB की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में काफी गिरावट दर्ज़ की गयी है.

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab Crime Report: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानि कि  NCRB  ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में 2021 की तुलना में गिरावट दर्ज़ की गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में बाकी अपराधों में भी मामूली बढ़ोतरी ही हुई है.  'भारत में अपराध-2022'  नाम से प्रकशित ये रिपोर्ट विभिन्न राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय एजेंसियों से मिली जानकारियों पर बनायी गयी है. 

NCRB की इस रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में भारतीय दंड संहिता और विशेष व स्थानीय कानून के तहत पंजाब में दर्ज अपराध के कुल मामले 73,581 थे, जो 2022 में मामूली रूप से बढ़कर  73,625 हो गए.  रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में पंजाब में हत्या से संबंधित घटनाएं 723 थीं, जो घटकर 2022 में 670 हो गईं. जबकि अपहरण के मामलों में 7.44 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं राज्य में हिंसक अपराध के मामले भी घटकर 2022 में 6,230 हो गए, जो 2021 में 6,322 थे.

बच्चों के खिलाफ अपराध के मामले में आयी 2.42 फीसदी की गिरावट 

NCRB की इस रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में बच्चों के खिलाफ अपराध में भी गिरावट आयी है. रिपोर्ट्स की माने तो इसमें  2.42 फीसदी की कमी आयी है. अगर बात करें 2021 के आंकड़ों की तो साल 2021 में बच्चों के खिलाफ अपराध के 2,556 जबकि 2022 में 2,494 मामले सामने आए. इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब में 2022 में रेप के 517 मामले दर्ज़ किये और महिलाओं के अपहरण के 1478, रेप और हत्या के तीन मामले जबकि दहेज़ के लिए हत्या और तेजाब हमले के दो मामले दर्ज़ किये गए हैं. 

बता दें कि NCRB ने महिलाओं के खिलाफ 2022 में अपराध के कुल 4,45,256 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले वर्ष दर्ज किए गए 4,28,278 मामलों की तुलना में चार फीसदी ज्‍यादा है. 2022 में देशभर में लगभग 250 महिलाएं हत्या-सह-दुष्‍कर्म/सामूहिक दुष्‍कर्म की शिकार हुईं. आंकड़ों के मुताबिक ,"कुल 6,516 महिलाएं दहेज हत्या की शिकार हुईं, जबकि महिलाओं को आत्महत्या के लिए उकसाने की 4,963 घटनाएं दर्ज की गईं."