सुनेत्रा पवार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, विमान हादसे में 'अजित दादा' की हुई थी मौत

सुनेत्रा पवार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, 3 दिन पहले विमान हादसे में पति 'अजित दादा' की हुई थी मौत.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: X

महाराष्ट्र: सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. सुनेत्रा पवार के पति अजित पवार की तीन दिन पहले विमान हादसे में हुई मौत के बाद महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम का पद खाली हो गया था. 62 वर्षीय सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले आज सुबह सुनेत्रा पवार को  सर्वसम्मति से एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया था. पार्टी नेता छगन भुजबल ने उनका नाम प्रस्तावित किया था वहीं पार्टी के नेता दिलीप पाटिल व अन्य विधायकों ने उनके नाम का समर्थन किया था. 

6 महीने में लेनी होगी विधायक की शपथ

एनसीपी नेता सुनेत्रा पवार फिलहाल राज्य विधानसभा या विधान परिषद किसी की भी सदस्य नहीं हैं इसलिए उन्हें 6 महीने के भीतर दोनों सदनों में से किसी एक की सदस्यता लेनी होगी.

अजित पवार की विमान हादसे में मौत

तीन दिन पहले अजित पवार की बारामती जाते समय एक विमान हादसे में मौत हो गई थी. उनका विमान बारामती कस्बे में एक हवाई पट्टी के पास लैंड करने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई. अजित पवार समेत विमान में बैठ सभी 6 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कैसे हुआ इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक यूनिट और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो इस घटना की जांच कर रही है.

यह खबर अपडेट हो रही है...

Tags :