Aranmanai 4 BO Collection Day 17: साउथ की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'अरनमनई 4' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. फिल्म को सिनेमाघर में खूब दर्शक मिल रहे हैं. बीते चार महीने के दौरान तमिल भाषा की यह पहली फिल्म है, जिसे फैंस के तरफ से तगड़ा प्यार मिल रहा है. हर दिन बढ़ रहे कलेक्शन की बदोलत फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों कैप्टन मिलर और अयलान को भी पछाड़ दिया है. इस बीच फिल्म के 17 वे दिन की भी कमाई सामने आ गई है.
अरनमनई 4' का बजट 40 करोड़ रुपए है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म अपने तीसरे वीकेंड में भी धमाल मचा रही है. इस दौरान फिल्म ने 17वें दिन रात 9:10 तक 1.78 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये शुरुआती आंकड़े हैं. फाइनल आंकड़े कल सुबह जारी होंगे
फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 4.65 करोड़ की कमाए थे. वहीं पहले हफ्ते की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने 32.1 करोड़ की कमाई की थी. वहीं फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 17.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब फिल्म तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. और शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म अभी तक 53.45 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
इस साल रिलीज हुई धनुष की कैप्टन मिलर ने इंडिया में 49.22 करोड़ और अयलान ने 49.81 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. इन दोनों तमिल फिल्मों को पार कर अब 'अरनमनई 4' नंबर एक पर पहुंच गई है.
फिल्म के किरदारों की बात करें तो तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना के अलावा संतोष प्रताप, कोवई सरला, रामचंद्र राजू, वीटीवी गणेश और राजेंद्रन जैसे कलाकार नजर आए हैं. अरनमनई 4 अवनी सिनेमैक्स के बैनर तले बनी और खुशबू सुंदर द्वारा निर्मित फिल्म है.