अविनाश तिवारी: अपरंपरागत कहानियों का हिस्सा बनना एक कलाकार के लिए खुशी की बात है

मुंबई : अनोखी और अपरंपरागत कहानियों का हिस्सा बनने पर अविनाश तिवारी का उत्साह. अविनाश तिवारी, जो अपनी फिल्मों और वेब सीरीज में विभिन्न भूमिकाओं से चर्चित रहे हैं, ने अपनी कला के सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि वह उन परियोजनाओं का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं, जो मुख्यधारा के सिनेमा से बाहर जाकर अनसुनी और नये विचारों को प्रस्तुत करती हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

मुंबई : अनोखी और अपरंपरागत कहानियों का हिस्सा बनने पर अविनाश तिवारी का उत्साह. अविनाश तिवारी, जो अपनी फिल्मों और वेब सीरीज में विभिन्न भूमिकाओं से चर्चित रहे हैं, ने अपनी कला के सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि वह उन परियोजनाओं का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं, जो मुख्यधारा के सिनेमा से बाहर जाकर अनसुनी और नये विचारों को प्रस्तुत करती हैं.

39 वर्षीय अभिनेता ने अपनी कला को लेकर अपने दृष्टिकोण को साझा किया और बताया कि वह उन फिल्मों में काम करने को प्राथमिकता देते हैं, जो सामान्य रूप से सिनेमा में नहीं दिखाई जातीं.

अविनाश तिवारी का अभिनय सफर

अविनाश तिवारी ने अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए खुद को एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में स्थापित किया है। 'लैला मजनू', 'बुलबुल', 'मडगांव एक्सप्रेस', 'सिकंदर का मुकद्दर', 'खाकी: द बिहार चैप्टर', 'बंबई मेरी जान' और 'काला' जैसी फिल्मों और सीरीज में अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है. इन परियोजनाओं के जरिए तिवारी ने अपने अभिनय कौशल का लोहा भी मनवाया है.

अपरंपरागत कहानियों का हिस्सा बनना एक खुशहाल अनुभव

तिवारी ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, “एक अभिनेता के तौर पर यह मेरे लिए एक बेहतरीन समय है. ऐसी फिल्मों और शो का हिस्सा बनना जो आमतौर पर नहीं दिखाई जाती हैं, इस अनुभव से बहुत खुशी मिलती है। मैं उन कामों का हिस्सा बनने में गर्व महसूस करता हूं, जो नई और असामान्य कहानियों को सामने लाती हैं.”

अविनाश के अनुसार, कला की दुनिया में इन प्रकार की असामान्य और नवाचार से भरी कहानियां ही एक अभिनेता को अपने अभिनय कौशल को दिखाने का सही मौका देती हैं. इन अनसुनी कहानियों के जरिए वह दर्शकों तक एक अलग प्रकार का संदेश पहुँचाते हैं, जो उन्हें मुख्यधारा के सिनेमा में शायद कभी नहीं मिलता.

नए प्रयोगों से उत्साहित तिवारी

अविनाश तिवारी का मानना है कि यह समय अभिनय के लिए काफी शानदार है, जहाँ कलाकारों को नये विचारों और अनोखी भूमिकाओं के साथ प्रयोग करने का मौका मिल रहा है. उनका कहना है कि, “मेरे लिए यह एक नया अवसर है और मैं इससे पूरी तरह खुश हूं, क्योंकि इससे मुझे नये विचारों और अलग-अलग शैलियों में खुद को साबित करने का मौका मिलता है.”

अविनाश तिवारी का अभिनय सफर और उनके विचार एक कलाकार के लिए प्रेरणादायक हैं. वह उन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए खुद को एक बेहतर अभिनेता बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो मुख्यधारा से हटकर और अपरंपरागत कहानियों का हिस्सा बनने से जुड़ी हैं. ऐसे अभिनेताओं के जरिए ही भारतीय सिनेमा में नया बदलाव और विविधता देखने को मिलती है.

Tags :