Rules Changed: आज से नए महीने की शुरुआत हो रही है, इसी के साथ भारत में आज से कई नियमों में बदलाव किया जा रहा है. इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी के जीवन पर पड़ने वाला है.
हर महीने की शुरुआत में सरकार द्वारा कुछ बदलाव किए जाते हैं. जिससे की देश की इकोनॉमी को संभाला जा सके. तो चलिए जानतें है कि इस महीने क्या कुछ बदला है.
आज से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है. इससे मध्यम वर्ग के परिवारों का बजट प्रभावित होगा. जून में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें घटी थीं, लेकिन 14 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर थीं. तेल कंपनियां एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें भी बदल सकती हैं. जिससे हवाई यात्रा पर असर पड़ेगा.
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए खबर महत्वपूर्ण है. 1 जुलाई से यूटिलिटी बिल भुगतान पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा. पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज या ओला मनी जैसे डिजिटल वॉलेट में हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा जमा करने पर 1% शुल्क देना होगा. यह बदलाव डिजिटल भुगतान करने वालों के लिए नई चुनौती लाएगा.
ICICI बैंक ने भी नए नियम लागू किए हैं. मेट्रो शहरों में 1 जुलाई से पांच मुफ्त ATM निकासी के बाद 23 रुपये शुल्क लगेगा. गैर-मेट्रो क्षेत्रों में यह सीमा तीन निकासी की होगी. IMPS लेनदेन के लिए भी नए शुल्क लागू होंगे. 1,000 रुपये तक के हस्तांतरण पर 2.50 रुपये, 1 लाख तक पर 5 रुपये और 1-5 लाख के बीच 15 रुपये शुल्क देना होगा. ये बदलाव बैंकिंग लागत बढ़ाएंगे.
भारतीय रेलवे भी किराया बढ़ाने जा रहा है. नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया 1 पैसा/किमी और एसी श्रेणियों का 2 पैसे/किमी बढ़ेगा. 500 किमी तक के द्वितीय श्रेणी टिकट और मासिक सीजन टिकट (MST) की कीमतें नहीं बदलेंगी. इससे ज्यादा दूरी के लिए आधा किराया लागू होगा. तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब केवल आधार-सत्यापित उपयोगकर्ता ही IRCTC वेबसाइट या ऐप का उपयोग कर सकेंगे. यह नियम यात्रियों के लिए नया सत्यापन बोझ लाएगा.
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए नया नियम लागू होगा. राष्ट्रीय राजधानी में 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल गाड़ियों को तेल नहीं दिया गया. CAQM ने यह कदम उठाया है. इससे पुराने वाहन मालिकों को परेशानी हो सकती है.