नई दिल्ली: फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों के बीच काफी समय से चर्चा चल रही है. अब इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से आधिकारिक मंजूरी मिल गई है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज से पहले यूए 13+ सर्टिफिकेट दिया गया है. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिलीज होने से पहले ही फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है.
CBFC ने बॉर्डर 2 को सर्टिफिकेट दे दिया है. बोर्ड ने 13 साल से अधिक उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त माना है. इसका मतलब है कि छोटे बच्चों के लिए फिल्म देखते समय माता-पिता की मौजूदगी जरूरी हो सकती है. फिल्म में युद्ध से जुड़े दृश्य और भावनात्मक पल दिखाए गए हैं, इसी वजह से यह रेटिंग दी गई है.
अच्छी बात यह है कि फिल्म को बिना किसी कट के पास किया गया है. यानी दर्शक फिल्म को उसी रूप में देख पाएंगे, जैसा इसके मेकर्स ने बनाया है. सीबीएफसी ने फिल्म की कुल लंबाई भी साफ कर दी है, जो 3 घंटे 16 मिनट है.
बॉर्डर 2 एक देश भक्त फिल्म है. यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है. पहली फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई को दिखाया गया था. अब इस नई फिल्म में उसी युद्ध से जुड़ी एक और अहम लड़ाई, बसंतर की लड़ाई, को पर्दे पर उतारा जाएगा.
बसंतर की लड़ाई 1971 के युद्ध के दौरान भारत के पश्चिमी क्षेत्र में लड़ी गई थी. इस लड़ाई में भारतीय सेना ने बहादुरी दिखाते हुए जीत हासिल की थी और पंजाब व जम्मू के अहम इलाकों को सुरक्षित किया था.
अब फिल्म के निर्देशन की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जो इससे पहले केसरी जैसी फिल्म बना चुके हैं. इससे उम्मीद की जा रही है कि बॉर्डर 2 में युद्ध के दृश्य सच्चाई के करीब होंगे और कहानी भी भावनाओं से जुड़ी होगी.
फिल्म जेपी दत्ता के बैनर तले बन रही है और इसमें बड़े स्टूडियो का सहयोग भी है, जिससे इसके बड़े बजट और बेहतर तकनीक का अंदाजा लगाया जा सकता है.
फिल्म 23 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फैंस द्वारा इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की अवधि काफी लंबी है, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इसका असर पहले से ही दिखने लगा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले ही 2.68 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है. देशभर में 8,469 शो के लिए करीब 83,941 टिकट बिक चुके हैं.