'ओ रोमियो' पर मंडराया विवादों का साया, गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की बेटी ने मेकर्स से मांगे ₹2 करोड़, रिलीज रोकने की दी चेतावनी

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ओ रोमियो अपनी रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़ों में फंसती नजर आ रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ओ रोमियो अपनी रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़ों में फंसती नजर आ रही है. मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर रहे हुसैन शेख उर्फ ​​उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को एक कानूनी पत्र भेजकर ₹2 करोड़ के मुआवजे की मांग की है.

क्या है विवाद की मुख्य वजह?

सनोबर शेख का दावा है कि ओ रोमियो की कहानी उनके पिता हुसैन उस्तारा के जीवन पर बनी है. पिछले हफ्ते प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में उनके पिता के किरदार को गलत और नकारात्मक तरीके से पेश किया जा सकता है. इससे उनके परिवार की प्रतिष्ठा और सामाजिक सम्मान को ठेस पहुंचने का खतरा है. सनोबर ने मांग की है कि जब तक फिल्म से उनकी चिंताओं को दूर नहीं किया जाता, तब तक इसकी रिलीज पर रोक लगाई जाए या इसे कैंसिल किया जाए.

हुसैन उस्तारा और दाऊद की पुरानी दुश्मनी

हुसैन उस्तारा मुंबई के अंडरवर्ल्ड का वह नाम था, जिसकी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ कट्टर दुश्मनी जगजाहिर थी. फिल्म के टीजर में जबरदस्त एक्शन, गनफाइट और रोमांस दिखाया गया है, जिसमें शाहिद कपूर एक गनमैन की भूमिका में हैं. हालांकि, मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं कहा है कि कहानी उस्तारा की जिंदगी पर आधारित है, लेकिन गलियारों में चर्चा जोरों पर है.

शाहिद और विशाल की हैट्रिक पर टिकी निगाहें

कमीने और हैदर जैसी कल्ट क्लासिक फिल्मों के बाद यह शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज का तीसरा कोलैबोरेशन है। फिल्म की स्टार कास्ट बेहद दमदार है. इस फिल्म में मुख्य सितारे शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी है. वहीं विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी और फरीदा जलाल अहम भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे.

रिलीज डेट के करीब उठा विवाद

'ओ रोमियो' 13 फरवरी को वेलेंटाइन वीक के दौरान सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में ₹2 करोड़ की मांग और रिलीज रोकने की चेतावनी ने मेकर्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. फिलहाल नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Tags :