OTT New Release: ओटीटी पर इस महीने का आखिरी सप्ताह और अगस्त के पहले सप्ताह में दर्शकों के लिए खास रहने वाला है. थ्रिलर, कॉमेडी, रोमांस और रियलिटी शो से भरी कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. हर जॉनर के शौकीनों के लिए कुछ न कुछ खास है. आइए, इस हफ्ते की प्रमुख रिलीज पर नजर डालें.
जियो हॉटस्टार पर 28 जुलाई को 'अड्डा एक्सट्रीम बैटल' रिलीज हुआ. एलविश यादव के इस शो में 15 रियलिटी स्टार और प्रभावशाली लोग एक-दूसरे को हराने के लिए जोर आजमाइश करते हैं. हर एपिसोड में नए टास्क, ड्रामा और चीटिंग का तड़का है.
जियो हॉटस्टार पर 29 जुलाई को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' रिलीज हो रहा है. शो की 25वीं वर्षगांठ पर बालाजी टेलीफिल्म्स ने पुराने और नए किरदारों के साथ यह सीजन लॉन्च किया है. यह पारिवारिक ड्रामा दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है.
1 अगस्त को हाउसफुल 5 अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. अक्षय कुमार की यह मल्टी-स्टारर फिल्म कॉमेडी और सस्पेंस का मिश्रण है. बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये कमाने वाली यह फिल्म अब ओटीटी पर हंसी का डोज देगी.
ZEE5 पर 1 अगस्त को 'बकैती' रिलीज होगी. यह सीरीज एक छोटे गाँव की कहानी है. इसमें एक नवविवाहित जोड़ा पारिवारिक रिश्तों और जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करता है. यह कहानी भावनाओं से भरी है.
नेटफ्लिक्स पर 1 अगस्त को 'माई ऑक्सफ़ोर्ड ईयर' रिलीज होगी. यह फिल्म एक अमेरिकी लड़की की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रेम कहानी और आत्म-खोज की यात्रा दिखाती है. सोफिया कार्सन और कोरी माइलक्रिस्ट की जोड़ी दर्शकों को लुभाएगी. उसी दिन 'थम्मुडु' तेलुगु थ्रिलर भाई-बहन की भावनात्मक कहानी को एक्शन के साथ पेश करेगा.
जियो हॉटस्टार पर 2 अगस्त को 'पति पत्नी और पंगा'आएगा. सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी के होस्टिंग में 7 सेलिब्रिटी जोड़ियां अपने रिश्तों का सच बताएंगी. हंसी, गुस्सा और प्यार से भरे इस शो का हर एपिसोड रोमांचक होगा.
जियो हॉटस्टार पर 28 जुलाई से'ब्लैक बैग' स्ट्रीम हो रहा है. केट ब्लैंचेट और माइकल फैसबेंडर की यह जासूसी थ्रिलर दर्शकों को रोमांचित करेगी. 29 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर 'WWE: अनरियल' रेसलिंग की दुनिया के पर्दे के पीछे की कहानी दिखाएगा. 1 अगस्त को सोनी लिव पर 'ट्विस्टेड मेटल 2' कार-बैटल और टूर्नामेंट के रोमांच से दर्शकों को बांधेगा.