इन देशों में नहीं रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’, एंटी पाकिस्तान होने के कारण लिया फैसला, होगा धुरंधर वाला हाल

इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार बॉर्डर 2 का सीक्वल आज यानी कि 23 जनवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. लेकिन उससे पहले रिपोर्ट आ रही है कि फिल्म को 6 देशों में बैन कर दिया गया है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार बॉर्डर 2 का सीक्वल आज यानी कि 23 जनवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल की वापसी हुई है. वहीं  वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे युवा सितारे भी उनके साथ पर्दे पर नज़र आएंगे.

इस फिल्म को धुरंधर की ही तरह विश्व  स्तर पर रिलीज किया जा रहा है. लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि फिल्म को 6 देशों में रिलीज नहीं किया जाएगा.  

6 देशों में बैन हुई सनी देओल की बॉर्डर 2 

देशभक्ति से युक्त सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को मध्य पूर्व के छह खाड़ी देशों में रिलीज़ नहीं की जाएगी. इनमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं.

दरअसल कुछ गुप्त सूत्रों का कहना है कि फिल्म पाकिस्तान विरोधी होने के कारण इसे इन देशों में रिलीज नहीं किया जा रहा है. फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध पर आधारित है. हालांकि मिली सूचना के अनुसार फिल्म को आधिकारिक तौर पर बैन नहीं किया गया है. लेकिन यहां की सरकारें इस तरह की फिल्म को रिलीज करने से बचती है. 

पहले भी हो चुका है ऐसा

इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. बता दें रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर', जिसे आदित्य धर ने निर्देशित किया था, वह भी इन्हीं कारणों से इन छह देशों में रिलीज़ नहीं हो पाई थी. यह फिल्म एक जासूसी कहानी पर आधारित थी, जिसमें पाकिस्तान से जुड़े आतंकी नेटवर्क को दिखाया गया था. हालांकि, खाड़ी देशों में रिलीज़ न होने के बावजूद ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा था. 

Tags :