Salaar Box Office Collection Day 21 Worldwide: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो चुकी है. फिल्म की कमाई अब हर दिन घटने लगी है. लेकिन कुछ दिन पहले मूवी ने 700 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था. लेकिन अब इसके बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन बहुत ही कम होता जा रहा है. तो ऐसे में जानते कि सालार ने अब तक दुनिया भर में कितने करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
इस दौरान फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सालार की लेटेस्ट कमाई की जानकारी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सालार ने दुनिया भर में अब तक 710.63 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. ये पिछले 21 दिनों के कलेक्शन के टोटल आंकड़े हैं. लेकिन इसकी क्कमई पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है.
#Salaar WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 12, 2024
#Prabhas' Salaar is racing to ₹725 cr.
Day 1 - ₹ 176.52 cr
Day 2 - ₹ 101.39 cr
Day 3 -… pic.twitter.com/GZyEuSP4Y6
सालार ने अपने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड पर 176.52 करोड़, दूसरे दिन101.39 करोड़, तीसरे दिन 95.24 करोड़, चौथे दिन 76.91 करोड़, पांचवे दिन 40.17, छठे दिन 31.62 करोड़, सातवें दिन 20.78 करोड़, आठवे दिन 14.21 करोड़, 9वें दिन 21.45 करोड़, 10वें दिन 23.09 करोड़, 11वें दिन 25.81 करोड़, 12वें दिन 12.15 करोड़, 13वें दिन 11.07 करोड़, 14वें दिन 9.28 करोड़ और 15वें दिन 7.90 करोड़ और 16वें दिन 9.78 करोड़,17वें दिन 10.14 करोड़, 18वें दिन 6.81 करोड़, 19 वें दिन 6.05 करोड़, 20वें दिन 5.22 करोड़ और 21 वें दिन 5.04 करोड़ रुपए की कमाई की है. जिसके साथ फिल्म ने दुनियाभर में कुल 710.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
इस बीच बॉक्स ऑफिस पर अब 'सालार' की कमाई में और गिरावट देखने को मिल सकती है. क्योंकि 12 जनवरी को 'मैरी क्रिसमस', 'कैप्टन मिलर' और 'हनुमान' जैसी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. इससे 'सालार' की कमाई पर काफी असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में अब देखना होगा कि प्रभास की फिल्म 800 करोड़ क्लब का सफर तय कर पाती है कि नहीं.
अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. मूवी का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. जो केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशन के लिए भी जाने जाते हैं. सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज, सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और टीनू अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं.