नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से अपने निजि संबंधो के कारण चर्चा में बने हुए हैं. पत्नि और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद मीडिया की निगाहें युजवेंद्र चहल पर ही थी. तलाक के बाद से चहल का नाम कई हसिनाओं के साथ जोड़ा गया था. कुछ रिपोर्ट्स का था कि वह सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंसर आरजे महवश को डेट कर रहे हैं इतना ही नहीं दोनो कई मौको पर साथ में नजर भी आए थे.
अब चहल का नाम एक अन्य हसिना के साथ जोड़ा जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है गेंदबाज बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा को डेट कर रहे हैं. इन अफवाहों के बीच ही चहल की फोटो बहुत से वायरल हो रही है. इस AI पोस्ट में वह धनश्री, आरजे महवेश और शेफाली के साथ खड़े हैं और पोस्ट का टाइटल टाइटल 'किस किसको प्यार करूं 3' रखा गया है. अब इस पोस्ट पर चहल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया पर चहल का एक एआई पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर चहल ने रिएक्ट किया है. इस पोस्टर में चहल को तीन हसिनाओं के साथ दिखाया गया है. जिसका चहल ने अपने अंदाज में रिप्लाई करते हुए कमेंट कि 2-3 रह गई एडमिन, अगली बार रिसर्च बेहतर करना. अब इस पर फैंस एक बार फिर से चहल के मजाकिया अंदाज के दिवाने हो गए हैं. उन्होंने जिस तरह मामले को संभाला वह काबिल ए तारीफ था.
अब आरजे महवेश के बाद खबर आ रही थी युजवेंद्र चहल और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा आपस में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि चहल को मुंबई के एक रेस्टोरेंट से शेफाली बग्गा के साथ बाहर निकलते देखा गया, जिससे ऑनलाइन डेटिंग की अफवाहें और भी तेज हो गईं.
युजवेंद्र चहल की शादी 2020 धनश्री वर्मा से हुई थी जोकि 2025 में टूट गई. तलाक के बाद से, चहल अक्सर सार्वजनिक रूप से देखे जाने जिस कारण वह सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने के लगे.