Low-budget films: बॉलीवुड और साउथ में कुछ फिल्में ऐसी होती है जिसे काफी पैसा लगाकर तैयार किया जाता है. वहीं कुछ फिल्में कम बजट होने के बाद भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है. उन फिल्मों की छाप ऐसी होती है, जिसे मिटाना आसान नहीं होता है. इस साल भी ऐसी कई फिल्में आई हैं जो कम बजट की थी लेकिन लोगों के बीच धमाल मचाया.
2024 में कम बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. इन फिल्मों ने बड़े सितारों और भारी बजट वाली फिल्मों को कड़ी टक्कर दी. न तो इनका जोरदार प्रमोशन हुआ और न ही इनसे कोई बड़ी उम्मीद थी, फिर भी ये दर्शकों के दिलों पर राज कर गईं. इन फिल्मों ने न केवल दर्शकों को मनोरंजन दिया, बल्कि अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई करके फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नई मिसाल कायम की.
तेजा सज्जा की तेलुगु फिल्महनु-मान ने साल की शुरुआत में धमाकेदार शुरुआत की. 12 जनवरी को रिलीज़ हुई यह फिल्म 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इसकी आकर्षक कहानी और बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसने दुनियाभर में 301-350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
23 फरवरी को रिलीज़ हुई यामी गौतम स्टाररआर्टिकल 370 ने दर्शकों का दिल जीत लिया. आदित्य धर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में यामी ने एनआईए एजेंट की भूमिका निभाई. महज 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 110.57 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. इसकी कहानी और यामी का दमदार प्रदर्शन फिल्म की सफलता की बड़ी वजह रहे.
8 मार्च को रिलीज़ हुई अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका अभिनीतशैतान ने काले जादू की रोमांचक कहानी के जरिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा. 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 211 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडीमुंज्या 7 जून को रिलीज़ हुई. शरवरी वाघ और अभय वर्मा की इस फिल्म ने लोककथा आधारित कहानी से दर्शकों को बांधे रखा. 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 132.13 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टाररस्त्री 2, 15 अगस्त को रिलीज़ हुई. चंदेरी गांव की कहानी को आगे बढ़ाने वाली इस फिल्म ने दर्शकों को बांधे रखा. 60 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 874.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और 2024 की सबसे बड़ी कम बजट हिट साबित हुई.