डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक युद्धविराम का श्रेय, संघर्ष के दौरान मारे गए विमानों के दावे में भी किया बदलाव

ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध परमाणु स्तर का था. उन्होंने पहले ही सात जेट गिराए थे. हालांकि इससे पहले उन्होंने पांच लड़ाकू विमान मार गिराए जाने का दावा किया था. ट्रंप द्वारा किए गए दावों को भारत ने फिर से सिरे से खारिज कर दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फिर दावा किया कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया है. उन्होंने कहा कि संघर्ष के दौरान सात लड़ाकू विमान गिराए गए, हालांकि इससे पहले उन्होंने पांच लड़ाकू विमान मार गिराए जाने का दावा किया था. ट्रंप द्वारा किए गए दावों को भारत ने फिर से सिरे से खारिज कर दिया है.

ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध परमाणु स्तर का था. उन्होंने पहले ही सात जेट गिराए थे. जिसके बाद उन्होंने व्यापार को हथियार बनाकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. जिसमें मैंने कहा कि अगर लड़ाई न रुकी तो व्यापार बंद हो जाएगी. ट्रंप का कहना है कि यह उनके पिछले कार्यकाल की तरह युद्ध रोकने का तरीका है. हालांकि इस दौरान उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि कौन से विमान गिरे थे. यह दावा 10 मई के युद्धविराम के बाद कई बार दोहराया गया.

एयर चीफ मार्शल के बयान के बाद ट्रंप ने दोहराया दावा

ट्रंप का यह दावा एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह की पुष्टि के बाद आया. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमान गिराए. यह कार्रवाई पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई. S-400 सिस्टम ने इन विमानों को नष्ट किया. एयर चीफ ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार गिराने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा एक बड़ा एयरबोर्न चेतावनी विमान भी नष्ट हुआ. विदेश मंत्रालय ने कहा कि युद्धविराम द्विपक्षीय था, इसमें किसी भी तरह से डोनाल्ड ट्रंप की कोई भूमिका नहीं रही. पाकिस्तानी डीजीएमओ ने भारतीय समकक्ष को फोन किया. तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं. नई दिल्ली ने हमेशा कश्मीर मुद्दे पर द्विपक्षीय बातचीत पर जोर दिया. ट्रंप का दावा भारत के लिए राजनीतिक चुनौती है. विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए. लेकिन मोदी सरकार ने साफ किया कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई अटल है.

भारत ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से मई में पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर किया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से भी हमले किए गए. दोनों पक्षों ने ड्रोन, मिसाइल और तोपों का इस्तेमाल किया. 10 मई को युद्धविराम हुआ. लेकिन दोनों ने एक-दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगाया. भारत ने कहा कि S-400 ने पाकिस्तानी विमानों को दूर रखा. वहीं पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारतीय जेट गिराए हैं. ट्रंप ने कहा कि मैंने दोनों देशों को चेतावनी दी. लड़ाई रुकी तो व्यापार बढ़ेगा. उन्होंने कश्मीर पर समाधान का वादा किया. लेकिन भारत ने इसे अस्वीकार किया. ट्रंप का यह बयान उनके पहले दावों से मेल खाता है. उन्होंने कहा कि व्यापार ने वैश्विक संघर्ष रोके. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह अतिशयोक्ति है. 

Tags :