'अब कोई रॉकेट लॉन्च या ईवी नहीं', डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी बढ़ सकती है एलन मस्क की परेशानी

ट्रंप ने मस्क पर सरकारी सब्सिडी पर अत्यधिक निर्भरता का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि मस्क को इतिहास में सबसे ज्यादा सब्सिडी मिली है. बिना सब्सिडी के उनकी कंपनियां बंद हो सकती हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Donald Trump-Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति उद्यमी एलन मस्क पर तीखा प्रहार किया है. ट्रंप ने चेतावनी दी कि सरकारी समर्थन के बिना मस्क को दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ सकता है. ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा, "मुझे इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) जनादेश का हमेशा विरोध रहा है. यह मेरे अभियान का अहम हिस्सा था." उन्होंने इलेक्ट्रिक कारों को ठीक बताया, लेकिन इसे जबरदस्ती थोपने का विरोध किया.

ट्रंप ने मस्क पर सरकारी सब्सिडी पर अत्यधिक निर्भरता का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि मस्क को इतिहास में सबसे ज्यादा सब्सिडी मिली है. बिना सब्सिडी के उनकी कंपनियां बंद हो सकती हैं. ट्रंप ने कहा कि मस्क के बिना रॉकेट, सैटेलाइट और इलेक्ट्रिक कार उत्पादन रुक सकता है. इससे देश का पैसा बचेगा. 

DOGE से जांच की मांग  

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) को मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी की जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा, "DOGE को इस पर विचार करना चाहिए. इससे बहुत सारा पैसा बच सकता है." गौरतलब है कि DOGE का नेतृत्व कभी मस्क ने किया था. यह विवाद तब शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रंप के खर्च विधेयक की आलोचना की. यह विधेयक, जिसे "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" कहा गया, कर और आव्रजन नीतियों से जुड़ा है. इससे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों में कटौती और 3 ट्रिलियन डॉलर के राष्ट्रीय ऋण में वृद्धि की आशंका है. मस्क ने इस बिल का समर्थन करने वाले सांसदों को राजनीतिक परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.

रिपब्लिकन का विधेयक को समर्थन  

अमेरिकी सीनेट में सोमवार को रिपब्लिकन ने इस विधेयक को पारित करने की कोशिश की. यह बिल ट्रंप के 2017 के कर कटौती को बढ़ाने का प्रयास करता है. सीनेट में लंबी चर्चा और कई संशोधन वोट हुए. यह रिपब्लिकन की आर्थिक नीतियों को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है. मस्क ने एक्स पर सांसदों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जिन सांसदों ने खर्च कम करने का वादा किया और फिर इस बिल के लिए वोट दिया, उन्हें शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए." मस्क ने चेतावनी दी कि अगर यह बिल पारित हुआ तो वे अमेरिका पार्टी" नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी से अलग विकल्प चाहिए.

Tags :