Hindu Minority In Pakistan: भारत-नेपाल के अलावा दुनिया के लगभग सभी देशों में हिंदू धर्म अल्पसंख्यकों में आता है. हालांकि इसके बावजूद अक्सर पड़ोसी मुल्कों से उनके साथ हिंसा की ख़बर आती रहती हैं. भारत का पड़ोसी मुल्क देश पाकिस्तान से एक नया मामला सामने आना है. जिसमें बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के इस्लामकोट थारपारकर के पास बाबुहार हिंगोरजा गांव में हिंदू समुदाय की दो लड़कियों का शव लटका मिला.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 10 नवंबर की है. जिसमें हिंदू समुदाय की दो युवा लड़कियों को मारकर पेर पर लटका दिया गया. मृतका का नाम हेमा और वेंटी बताया जा रहा है. जिनकी उम्र क्रमश 15 और 17 साल बताई जा रही है. दोनों के शव को पेड़ पर लटका पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार खेत में काम करते हैं. इस दिन भी वो अपना काम करने के लिए खेत गए थे. वहीं कुछ लोग घर के कामों में ही व्यस्त थे. इसी बीच उन्हें खबर मिली की उनके घर की दोनों लड़कियों का शव पेड़ पर लटका पाया गया है. हालांकि पुलिस ने यह भी बताया कि लड़कियों के माता-पिता द्वारा बताया गया है कि दोनों बहने मानसिक रुप से नार्मल नहीं थी.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी तीसरी बेटी भी चार साल पहले आत्महत्या कर ली थी. हालांकि इस पूरे मामले का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए गांव वालों ने बताया कि लड़कियों के परिवार में समकुछ सामान्य था. हालांकि दोनों लड़कियों की दो साल पहलेही सगाई कर दी गई थी.
हिंदू समुदाय का हाल
हिंदू धर्म के लोगों को ना केवल पाकिस्तान बल्कि अन्य देशों में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दशहरा के समय में बांग्लादेश से आई तस्वीरों ने हिंदुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया था. हालांकि वॉयस ऑफ पाकिस्तान माइनॉरिटी ने अपने 2023 के रिपोर्ट में बताया था कि पाकिस्तान में दो महीने के अंदर हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के लगभग 45 मामले दर्ज किए गए थे. जिसमें जबरन धर्म परिवर्तन, मॉब लिंचिंग, अपहरण और सामूहिक बलात्कार जैसे भी मामले शामिल हैं. पाकिस्तान से लगातार घट रही हिंदू समुदाय की जनसंख्या इस परिस्थिति को और भी बेहतर तरीके से दर्शाता है.