बंगाल दौरे पर अमित शाह, ममता सरकार पर बोला हमला; 2026 में घुसपैठियों को बाहर निकालने का वादा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@Sputnik_India)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी. 2026 विधानसभा चुनाव से पहले यह दौरा भाजपा की रणनीति को मजबूत करने वाला साबित हो रहा है. 

शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर भ्रष्टाचार, भय और घुसपैठ को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाते हुए वादा किया कि भाजपा सत्ता में आते ही राज्य से घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर निकाल देगी. साथ ही, बंगाल की संस्कृति और विरासत को पुनर्जीवित करने का भरोसा दिलाया.

मजबूत नेशनल ग्रिड का होगा निर्माण

अमित शाह ने घुसपैठ को राष्ट्रीय सुरक्षा का बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने में पश्चिम बंगाल सरकार बाधा डाल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार जमीन आवंटित नहीं कर रही, जिससे घुसपैठ जारी है और जनसांख्यिकीय बदलाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों जैसे त्रिपुरा, असम, गुजरात में घुसपैठ रुक गई, लेकिन बंगाल में यह वोट बैंक की राजनीति के लिए हो रही है. शाह ने ऐलान किया कि भाजपा सरकार बनते ही एक मजबूत नेशनल ग्रिड बनाई जाएगी, जो घुसपैठ को पूरी तरह रोक देगी. 

ममता सरकार पर तीखा प्रहार

गृह मंत्री ने तृणमूल कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि पिछले 14-15 वर्षों में बंगाल भय, भ्रष्टाचार और कुशासन की पहचान बन गया है. केंद्र की कल्याणकारी योजनाएं यहां 'टोल सिंडिकेट' का शिकार हो रही हैं. मोदी जी की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच रहा. विकास ठप हो गया है और महिलाओं की सुरक्षा चरमरा गई है. शाह ने संदेशखाली जैसे मामलों का जिक्र कर कहा कि राज्य में डर का माहौल है.

शाह ने भाजपा के चुनावी प्रदर्शन की याद दिलाते हुए विश्वास जताया कि 2026 में पार्टी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जिक्र कर बंगाल को भाजपा के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि 15 अप्रैल 2026 के बाद राज्य में विकास की गंगा बहेगी, गरीबों का कल्याण प्राथमिकता होगा और संस्कृति का पुनरुत्थान शुरू होगा.

Tags :