मुंबई में BEST बस ने रिवर्स लेते समय कुचले पैदल यात्री, चार की मौत और नौ घायल

राजधानी मुंबई के भांडुप (पश्चिम) इलाके में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की एक बस ने रिवर्स लेते समय कई पैदल चलने वालों को अपनी चपेट में ले लिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@DataIsKnowldge)

राजधानी मुंबई के भांडुप (पश्चिम) इलाके में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की एक बस ने रिवर्स लेते समय कई पैदल चलने वालों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना ने व्यस्त स्टेशन रोड को अफरा-तफरी के माहौल में बदल दिया.

पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा रात करीब 10:05 बजे हुआ. BEST बस कथित तौर पर रिवर्स गियर में थी, तभी उसने सड़क किनारे चल रहे पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी. अधिकांश पीड़ित काम खत्म करके घर लौट रहे मजदूर और स्थानीय निवासी थे. इस व्यस्त समय में इलाका लोगों से भरा हुआ था, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया. 

त्वरित बचाव कार्य और पुलिस कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस थाना, BEST कर्मचारी और 108 एम्बुलेंस सेवाएं मौके पर पहुंचीं. बचाव दल ने फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को बिना देरी के अस्पताल पहुंचाया. राहत कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई, जिससे कई जानें बचाई जा सकीं.

पुलिस ने बस चालक को मौके से ही हिरासत में ले लिया है. दुर्घटना में इस्तेमाल हुई BEST बस को भी जब्त कर लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच शुरू हो चुकी है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है. चालक से पूछताछ की जा रही है तथा तकनीकी जांच भी कराई जाएगी.

BEST की चुप्पी और उठते सवाल

BEST प्राधिकरण ने इस भयानक हादसे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. मुंबई और उपनगरों में सार्वजनिक परिवहन की रीढ़ मानी जाने वाली BEST के बेड़े में हजारों बसें शामिल हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं. स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि ऐसे इलाकों में फुटपाथों का बेहतर रखरखाव, स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. मुंबई पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस घटना का गवाह है या कोई जानकारी रखता है, तो वह निकटतम थाने में संपर्क करे. शहरवासियों से भी सड़क पर सतर्क रहने और नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया है.

Tags :