खालिदा जिया की हालत 'बेहद गंभीर', डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट; BNP में चिंता का माहौल

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया की तबीयत इन दिनों अत्यंत गंभीर बनी हुई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@holynews24)

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया की तबीयत इन दिनों अत्यंत गंभीर बनी हुई है. 80 वर्षीय नेता कई पुरानी बीमारियों से जूझ रही हैं, जिनमें लीवर, किडनी, हृदय और फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं प्रमुख हैं. उनके निजी चिकित्सक डॉ. एजेडएम जाहिद हुसैन ने हालिया ब्रीफिंग में उनकी स्थिति को 'बेहद नाजुक' करार दिया है. देशवासी उनकी शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं.

खालिदा जिया को 23 नवंबर से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआत में कैबिन में रखा गया था, लेकिन स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आने पर उन्हें पहले कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) और फिर इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में शिफ्ट किया गया. 11 दिसंबर को फेफड़ों पर दबाव कम करने और अन्य महत्वपूर्ण अंगों को सहारा देने के लिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया.

डॉक्टर ने बताया तबीयत का हाल

डॉ. जाहिद ने शनिवार देर रात अस्पताल के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा kf उनकी हालत में कोई स्पष्ट सुधार नहीं हुआ है. वह एक बहुत ही संवेदनशील दौर से गुजर रही हैं. यदि अल्लाह की कृपा हुई और वह इस दौर से उबर गईं, तो हमें सकारात्मक खबर मिल सकती है.' स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम उनकी देखरेख कर रही है. उनकी बहू डॉ. जुबैदा रहमान, जो खुद चिकित्सक हैं, उपचार प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल हैं. बीएनपी पहले उन्हें उन्नत इलाज के लिए विदेश भेजने की योजना बना रही थी, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति के कारण हवाई यात्रा को जोखिम भरा बताया. इसलिए उपचार देश में ही जारी है.

तारिक रहमान की भावुक मुलाकात

बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया. 17 वर्षों के निर्वासन के बाद 25 दिसंबर को लंदन से बांग्लादेश लौटने वाले तारिक अपनी पत्नी डॉ. जुबैदा और बेटी जायमा रहमान के साथ ढाका पहुंचे थे. गुरुवार को रैली के बाद पहली बार मां से मिले तारिक ने शनिवार देर रात फिर अस्पताल जाकर दो घंटे से अधिक समय उनके पास बिताया. तारिक की वापसी बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम है. 2008 में इलाज के बहाने ब्रिटेन गए तारिक पर राजनीतिक मामले दर्ज थे, जो अब समाप्त हो चुके हैं. उनकी वापसी से बीएनपी को आगामी चुनावों में मजबूती मिलने की उम्मीद है. तारिक ने मां की सेहत पर देशवासियों से दुआओं की अपील की है.

Tags :