बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने 17 वर्षों से अधिक के लंदन निर्वासन के बाद आज देश में ऐतिहासिक वापसी की. उनकी वापसी पर हजारों समर्थक सड़कों पर उतर आए, जो फरवरी 2026 में होने वाले संसदीय चुनावों से पहले बीएनपी की मजबूती का प्रतीक है.
रहमान अपनी पत्नी डॉ. जुबैदा रहमान, बेटी जाइमा रहमान और परिवार की पालतू बिल्ली जीबू के साथ बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट से पहले सिलहट और फिर ढाका पहुंचे. हजरत शाहजहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बीएनपी स्थायी समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.
60 वर्षीय तारिक रहमान पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के पुत्र हैं और बीएनपी की कमान संभाल रहे हैं. वे अपनी पत्नी, बेटी और दो करीबी सहयोगियों अब्दुर रहमान सनी व कमाल उद्दीन के साथ लौटे. रिपोर्ट्स के अनुसार, विशेष रूप से आयात की गई दो बुलेटप्रूफ गाड़ियों में से एक में सवार होकर वे सीधे पूर्बाचल के 300 फीट क्षेत्र में विशाल स्वागत समारोह के लिए रवाना हुए. रास्ते में सड़क के दोनों ओर पार्टी नेता और कार्यकर्ता कतारबद्ध खड़े होकर उनका अभिवादन कर रहे थे.
बीएनपी ने रहमान के स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. पूर्बाचल के 300 फीट इलाके में बड़ा मंच तैयार किया गया, जहां वरिष्ठ नेतृत्व मौजूद रहेगा, लेकिन केवल रहमान ही भीड़ को संबोधित करेंगे. पार्टी को उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में करीब 50 लाख लोग जुटेंगे. समर्थक बनानी एयरपोर्ट रोड से पैदल मार्च करते हुए एयरपोर्ट पहुंचे. देशभर से विशेष ट्रेनें चलाई गईं, जिससे लाखों कार्यकर्ता ढाका पहुंचे. ठंड और कोहरे के बावजूद लोग रात से इकट्ठा हो रहे थे.
रहमान की वापसी ऐसे समय हुई जब बीएनपी मजबूत स्थिति में है. 2024 के छात्र आंदोलन के बाद शेख हसीना की अवामी लीग सरकार गिर गई और डॉ. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी. अमेरिकी इंटरनेशनल रिपब्लिकन इंस्टीट्यूट के सर्वे के अनुसार, बीएनपी सबसे अधिक सीटें जीतने की दावेदार है, जबकि जमात-ए-इस्लामी भी मजबूत है. अवामी लीग को चुनाव से रोका गया है और उसने अशांति की धमकी दी है. रहमान की मां खालिदा जिया महीनों से गंभीर रूप से बीमार हैं, जिस कारण व्यक्तिगत हालात भी वापसी की वजह बने.