तारिक रहमान की 17 साल बाद स्वदेश वापसी, बांग्लादेश में बदलेगा राजनीति का रूख!

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 वर्षों के निर्वासन के बाद आज लंदन से स्वदेश लौट रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@Shakhaw96379350)

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 वर्षों के निर्वासन के बाद आज लंदन से स्वदेश लौट रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के पुत्र तारिक रहमान की यह वापसी फरवरी 2026 में होने वाले आम चुनावों से पहले राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. अंतरिम सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, जबकि बीएनपी लाखों समर्थकों के साथ भव्य स्वागत की तैयारी कर रही है.

तारिक रहमान अपनी पत्नी डॉ. जुबैदा रहमान और बेटी जायमा रहमान के साथ बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट से लौट रहे हैं. फ्लाइट पहले सिलहट में रुकेगी और फिर स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 11:55 बजे हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेगी. हवाईअड्डे पर आगमन के बाद वे सीधे स्वागत समारोह में भाग लेंगे और फिर अपनी बीमार मां खालिदा जिया से मिलने अस्पताल जाएंगे. खालिदा जिया की तबीयत इन दिनों बेहद नाजुक है और वे एवरकेयर अस्पताल के सीसीयू में भर्ती हैं.

बीएनपी की तैयारियां और सुरक्षा

बीएनपी ने तारिक रहमान के स्वागत के लिए लाखों कार्यकर्ताओं को जुटाने की योजना बनाई है. पार्टी का दावा है कि ढाका में करीब 50 लाख लोग एकत्र होंगे. मुख्य स्वागत समारोह पूर्वांचल के 300 फीट रोड पर आयोजित होगा, जहां सड़क के दोनों किनारों पर समर्थक खड़े होंगे. विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं ताकि देशभर से कार्यकर्ता पहुंच सकें. मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. हवाईअड्डे पर 24 घंटे के लिए विजिटर्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तारिक रहमान को आगामी चुनावों में बीएनपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. 

देश में अशांति का माहौल

तारिक की वापसी ऐसे समय हो रही है जब देश में युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद व्यापक अशांति फैली हुई है. 32 वर्षीय हादी पर 12 दिसंबर को ढाका में नकाबपोश हमलावरों ने गोली चलाई थी. सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए. मीडिया संस्थानों पर हमले हुए और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. कुछ अपुष्ट रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हमलावर भारत भाग गए, जिसने दोनों देशों के संबंधों में तनाव बढ़ाया. अंतरिम सरकार ने शांति की अपील की है. यह वापसी बांग्लादेश की राजनीति में नया अध्याय खोल सकती है, लेकिन मौजूदा अशांति चुनावी माहौल को प्रभावित कर रही है.

Tags :