ठंड में चमकदार स्किन चाहिए तो ट्राई करें आंवला सुपर ड्रिंक, महीने तक कर सकते हैं इस्तेमाल

सर्दी के मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला फल आंवला है. यह विटामिन सी से भरपूर होता है और पाचन, मधुमेह नियंत्रण में मदद करता है. शेफ स्नेहा सिंघी उपाध्याय की आसान आंवला शॉट रेसिपी दी गई है जिसे फ्रीज करके रखा जा सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोग अपनी सेहत का खास ध्यान रखने लगते हैं. ठंडी हवाएं और बदलता मौसम कई बीमारियां लेकर आता है. ऐसे में अपने खाने में एक खास फल जोड़ें जो शरीर की रक्षा क्षमता को मजबूत बनाए. वह फल है आंवला. एशिया के कई हिस्सों में मिलने वाला यह छोटा हरा फल पोषण से भरा होता है. यह कई तरह की सेहत समस्याओं से बचाव करता है. 

आंवला विटामिन सी का बड़ा स्रोत है. हर फल में 600 से 700 मिलीग्राम विटामिन सी पाया जाता है. यह शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करता है. इसके रस में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं. ये सूजन कम करने वाले गुण रखते हैं. दोनों ही सेहत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. 

पाचन और मधुमेह में फायदेमंद

आंवले की प्रकृति ठंडी होती है. यह पेट में अतिरिक्त गर्मी को कम करता है. इससे सूजन और असुविधा दूर होती है. पाचन तंत्र सुचारु रहता है. मधुमेह के मरीजों के लिए यह खास उपयोगी है. आंवला खून में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित रखता है. साथ ही लीवर के कामकाज को बेहतर बनाता है. रोजाना इसका सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है. सर्दी में त्वचा की चमक बनाए रखना भी जरूरी है. आंवला इसमें सहायक सिद्ध होता है. यह त्वचा को पोषण देता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. ठंड के दिनों में इसे आहार का हिस्सा बनाएं. 

शेफ की आसान आंवला शॉट रेसिपी

शेफ स्नेहा सिंघी उपाध्याय ने आंवला शॉट की सरल रेसिपी साझा की है. इसे पहले से तैयार करके फ्रीज में रख सकते हैं. ठंड में चमकती त्वचा और मजबूत इम्यूनिटी के लिए रोज पिएं. यह रेसिपी 10 से 12 शॉट या क्यूब्स के लिए है. 

  • ताजा आंवला 6 मध्यम आकार के  
  • जीरा 1 छोटा चम्मच  
  • गुड़ 2 से 3 बड़े चम्मच  
  • पुदीने के पत्ते आधा कप  
  • अदरक 1 इंच का टुकड़ा  
  • पानी 1 कप  

बनाने की विधि 

  • सबसे पहले आंवले के बीज हटा दें. पुदीने के पत्तों को साफ पानी से धोकर गंदगी निकालें. 
  • ब्लेंडर में आंवला जीरा गुड़ पुदीने अदरक और पानी डालें. तेज गति पर चलाकर पूरी तरह चिकना कर लें. 
  • मिश्रण को बारीक छलनी या कपड़े से छान लें. साफ गाढ़ा रस अलग कर लें. 
  • इस रस को सिलिकॉन आइस क्यूब मोल्ड में भरें. 6 से 8 घंटे फ्रीज में जमने दें. 
  • शॉट पीने के लिए आधा कप गर्म पानी में 3 जमे क्यूब्स डालें. पिघलने तक हिलाएं. खाली पेट या नाश्ते के कुछ घंटे बाद तुरंत पिएं. 
  • छाने रस का आधा से एक तिहाई कप बिना जमाए सीधे पिएं. ठंडा या सामान्य तापमान पर लें. 
  • जमे क्यूब्स 1 से 2 महीने तक सुरक्षित रहेंगे. ताजा छाना रस तुरंत पीना बेहतर है. 
  • यह शॉट आसानी से बन जाता है. फ्रीज करके रखने से समय बचता है. सर्दी में रोज एक शॉट पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है.
Tags :