नई दिल्ली: अगर आप नया देश देखने का मन बना रहे हैं लेकिन बजट आपका साथ नहीं दे रहा, तो कजाकिस्तान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. हाल के महीनों में यहां भारतीय पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कारण साफ है-कम खर्च, आसान पहुंच और बेहतरीन टूरिस्ट जगहें. कजाकिस्तान ऐसा डेस्टिनेशन है जहां ट्रैवलर को लक्जरी जैसा एहसास बिना ज्यादा खर्च के मिल जाता है.
खूबसूरत पहाड़, साफ-सुथरे शहर, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और दोस्ताना लोकल कल्चर इसे और भी आकर्षक बनाते हैं. यही वजह है कि लोग अब अपने अगले ट्रैवल प्लान में कजाकिस्तान को शामिल कर रहे हैं.
कजाकिस्तान की सबसे बड़ी खूबी इसका बजट-फ्रेंडली होना है. फ्लाइट टिकट से लेकर होटल और भोजन तक सब कुछ भारत की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है. यहां एक सप्ताह की ट्रिप कई अन्य देशों की तुलना में आधे बजट में आराम से हो जाती है. यही वजह है कि युवा ट्रैवलर्स और फैमिली दोनों ही इसे अपनी पसंद में शामिल कर रहे हैं.
भारत से कजाकिस्तान जाने के लिए वीजा प्रक्रिया बेहद सरल मानी जाती है. डॉक्यूमेंटेशन कम है और अप्रूवल भी जल्दी मिल जाता है. कई ट्रैवल एजेंसियां पैकेज के साथ वीजा सपोर्ट भी देती हैं, जिससे यात्रियों का अनुभव और आसान हो जाता है. यह सुविधा पहली बार विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए भी इसे एक सुरक्षित विकल्प बनाती है.
कजाकिस्तान की खूबसूरती इसकी विविधता में है. एक ओर ऊंचे पहाड़, झीलें और प्राकृतिक नजारे हैं, वहीं दूसरी ओर नूर-सुल्तान जैसे मॉडर्न शहर हैं. यहां की साफ हवा, शांत वातावरण और शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर इसे नेचर लवर्स के साथ-साथ सिटी एक्सप्लोरर्स दोनों के लिए खास बनाता है.
कजाकिस्तान का खान-पान, संगीत और संस्कृति भारतीयों को जल्दी अपनापन महसूस कराते हैं. यहां के लोग पर्यटकों को बहुत सम्मान देते हैं और अंग्रेजी भी समझते हैं, जिससे बातचीत आसान रहती है. भारतीय भोजन भी कई जगह आसानी से मिल जाता है, जो खाने को लेकर चिंतित यात्रियों के लिए बड़ी राहत है.
अल्माटी की खूबसूरत झीलें, चारिन कैन्यन के अद्भुत नज़ारे, बर्फ से ढकी पहाड़ियां और मॉडर्न आर्किटेक्चर-कजाकिस्तान हर तरह के ट्रैवलर के लिए कुछ न कुछ खास रखता है. यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स, सिटी टूर और नेचर एक्सप्लोर-तीनों का शानदार मिश्रण मिलता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.