भारत पाकिस्तान तनाव के बीच देश के बंद 32 एयरपोर्ट फिर से खुलें, देखें पूरी लिस्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के सैन्य तनाव के दौरान बंद किए गए हवाई अड्डों को अब युद्धविराम समझौते के बाद धीरे-धीरे फिर से खोला जा रहा है. जल्द ही यातायात और यात्रियों की सुविधा सामान्य होने की उम्मीद है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के सैन्य तनाव के दौरान बंद किए गए हवाई अड्डों को अब युद्धविराम समझौते के बाद धीरे-धीरे फिर से खोला जा रहा है. यह कदम दोनों देशों द्वारा शांति की दिशा में उठाए गए सकारात्मक कदमों का हिस्सा है, जिससे हवाई यातायात और यात्रियों की सुविधा सामान्य होने की उम्मीद है.

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक सैन्य हमले किए गए. यह कार्रवाई पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इन हमलों के बाद भारत ने सुरक्षा कारणों से अपने उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया और कई हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया.

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम

ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद दोनों देशों के बीच चार दिनों तक सैन्य तनाव रहा, जिसमें ड्रोन और मिसाइल हमलों की खबरें सामने आईं. हालांकि 10 मई को अमेरिका की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम पर सहमति जताई. जिसमें भूमि, जल और वायु में सैन्य कार्रवाइयों को रोकने का समझौता हुआ. हालांकि, पाकिस्तान ने कुछ समय के लिए इस समझौते का उल्लंघन किया. जिसके जवाब में भारत ने कड़ा रुख अपनाया. शुरू में हवाई क्षेत्र प्रतिबंध 10 मई तक लागू रहने थे, लेकिन बाद में इन्हें 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दिया गया. इस दौरान भारत में 32 हवाई अड्डे और 25 उड़ान मार्ग बंद रहे.

हवाई अड्डों की पूरी लिस्ट

दोनों देशों के बीच तनाव के कारण अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गगल), केशोद, किशनगढ़, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई हवाई अड्डे बंद किए गए थे. इनमें से कई हवाई अड्डे सीमा के निकट या रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्थित हैं. अब युद्धविराम के बाद इन हवाई अड्डों को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विमानन प्राधिकरण ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे बढ़ी हुई सुरक्षा जांच के कारण हवाई अड्डों पर कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचें. इस कदम से हवाई यातायात सामान्य होने और यात्रियों की असुविधा कम होने की उम्मीद है.

Tags :