Greater Noida Dowry Killing Case: ग्रेटर नोएडा में एक महिला को उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर 36 लाख रुपये के दहेज के लिए जला दिया. यह घटना उसके छह साल के बेटे के सामने हुई. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए बच्चे की गवाही के बाद महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि निक्की नाम की इस महिला की हत्या उसके मासूम बेटे के सामने हुई. बच्चे ने पुलिस को बताया कि मेरी मां पर कुछ डाला गया. इसके बाद मम्मी को मारा और फिर उनको आग लगा दिया. बच्चे की यह गवाही सुनकर हर कोई स्तब्ध है. उसने अपनी मां को बेरहमी से पीटे जाने और जलाए जाने का भयावह मंजर देखा.
निक्की की बड़ी बहन कंचन ने बताया कि ससुराल वालों ने 36 लाख रुपये के दहेज की मांग की थी. मांग पूरी न होने पर निक्की को प्रताड़ित किया गया. कंचन का दावा है कि निक्की की गर्दन और सिर पर हमला किया गया. उनका कहना था कि उनकी बहन पर पहले तेजाब डाला गया और फिर उसे आगे के हवाले कर दिया गया. यह क्रूरता सुनकर लोग गुस्से में हैं. पति विपिन ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर निक्की की तस्वीर साझा की. उसने लिखा कि तुमने मुझे क्यों नहीं बताया? तुम मुझे छोड़कर क्यों चली गईं? दुनिया मुझे हत्यारा कह रही है. उसने यह भी दावा किया कि निक्की ने आत्महत्या की. एक अन्य पोस्ट में उसने अपने बेटे के साथ तस्वीर डाली और लिखा कि मैं बर्बाद हो गया हूं. मेरे पास कुछ नहीं बचा. पुलिस ने इन पोस्ट्स को देखकर तुरंत कार्रवाई शुरू की.
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला जलने के कारण घायल है. उसे सफदरजंग अस्पताल भेजा गया. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही निक्की की मृत्यु हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और विपिन को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. यह घटना समाज में दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता की जरूरत को दर्शाती है. निक्की और विपिन की शादी 2016 में हुई थी, लेकिन दहेज की मांग ने एक मासूम बच्चे की मां छीन ली. लोग अब इस घटना पर गुस्सा जता रहे हैं और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.