नई दिल्ली: रविवार को उत्तर-पश्चिमी कश्मीर और लेह-लद्दाख क्षेत्र भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, ये भूकंप के झटके 5.7 तीव्रता के महसूस हुए. भूकंप के झटके सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर आए. भूकंप का केंद्र लेह-लद्दाख क्षेत्र में बताया गया है और इसकी गहराई 171 किलोमीटर थी. हिमालयी क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है, इसलिए यहां हल्के से मध्यम झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं.
भले ही झटके 5.7 तीव्रता के रहे हों लेकिन इसमें जान मान के नुकसान की खबर नहीं आ रही है. अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
EQ of M: 5.7, On: 19/01/2026 11:51:14 IST, Lat: 36.71 N, Long: 74.32 E, Depth: 171 Km, Location: Leh, Ladakh.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 19, 2026
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/aM3LeQCF8Y
यह भूकंप ऐसे समय में आया है जब आसपास के क्षेत्रों में पहले भी हल्के झटके दर्ज किए गए हैं. एक दिन पहले अफगानिस्तान में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इससे पहले भी वहां 15 जनवरी को 4.2 और 14 जनवरी को 3.8 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए थे.
इन झटकों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है. साथ ही बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संबंधित एजेंसियां पहले से ही तैयार हैं.
उथले भूकंपों को आम तौर पर गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक खतरनाक माना जाता है, क्योंकि उनकी तरंगें कम दूरी तय कर सतह तक पहुंचती हैं, जिससे जमीन ज्यादा हिलती है. हालांकि इस बार भूकंप काफी गहराई पर था, इसलिए इसका असर सीमित रहा.