Bigg Boss 19: सलमान खान के शो का ग्रैंड प्रीमियर आज, जानें सारी डिटेल्स

बिग बॉस 19 का प्रीमियर आज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर होगा. टीवी पर यह शो कलर्स चैनल पर सुबह 10:30 बजे से प्रसारित होगा. दर्शक दोनों प्लेटफॉर्म पर इस शो का मजा ले सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Bigg Boss 19: सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 19वें सीजन के साथ धमाकेदार वापसी कर रहा है. दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार था. आज, 24 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर के साथ यह शो शुरू हो रहा है. इस बार नए ट्विस्ट और रोमांचक बदलाव दर्शकों को बांधे रखेंगे.

बिग बॉस 19 का प्रीमियर आज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर होगा. टीवी पर यह शो कलर्स चैनल पर सुबह 10:30 बजे से प्रसारित होगा. दर्शक दोनों प्लेटफॉर्म पर इस शो का मजा ले सकते हैं. इस बार शो का समय भी बढ़ा है. यह 3 महीने की बजाय 5 महीने तक चलेगा.

लोकतंत्र का अनोखा तड़का  

इस बार 'बिग बॉस 19' का थीम पूरी तरह से राजनीति पर आधारित है. घर में लोकतंत्र का बोलबाला होगा. कैप्टन की जगह अब एक नेता चुना जाएगा. खबर है कि घर दो पार्टियों में बंटेगा. इन पार्टियों के बीच चुनाव के जरिए नेता का चयन होगा. यह नया कॉन्सेप्ट शो को और रोमांचक बनाएगा. बिग बॉस 19 में एक बड़ा बदलाव यह है कि सलमान खान अकेले शो को होस्ट नहीं करेंगे. खबरों के मुताबिक, उनके साथ करण जौहर और फराह खान भी होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे. यह तिकड़ी शो में नया रंग भरेगी. हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.

कन्फर्म और संभावित कंटेस्टेंट्स  

जियो हॉटस्टार ने चार कंटेस्टेंट्स के नामों की पुष्टि की है. इनमें गायक-संगीतकार अमाल मलिक, कंटेंट क्रिएटर अवेज दरबार, उनकी कथित गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर और टीवी अभिनेता गौरव खन्ना शामिल हैं. इसके अलावा, प्रीमियर के दिन कुछ और कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आएंगे. संभावित कंटेस्टेंट्स में गायक श्रीराम चंद्रा, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा, स्प्लिट्सविला फेम बसीर अली, अभिनेता जीशान कादरी, टीवी स्टार गुरुचरण सिंह, पूरव झा, सिवेट तोमर, शैलेश लोढ़ा, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के नाम चर्चा में हैं. अब देखना यह है कि कौन-कौन घर में एंट्री लेता है. बिग बॉस 19 अपने नए थीम, लंबे समय और धमाकेदार कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है. सलमान खान की मस्ती, नए को-होस्ट्स का तड़का और घर में होने वाली सियासत दर्शकों को टीवी से बांधे रखेगी. यह सीजन पहले से ज्यादा ड्रामा, इमोशन और ट्विस्ट लाने का वादा करता है. बिग बॉस के फैंस के लिए यह एक शानदार अनुभव होगा.

Tags :