LPG Truck Collision: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मंगलवार देर रात दूदू के पास एक भयानक हादसा हुआ. एक एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक और टैंकर की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक में सिलेंडर फट गए. आग की लपटें आसमान छूने लगीं. विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. मलबा सड़क पर बिखर गया, जिससे राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. दमकल और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की.
जयपुर के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि टैंकर चालक सहित दो-तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जयपुर-I के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवि शेखावत ने कहा कि घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि, ट्रक के चालक और क्लीनर अभी लापता हैं. उनकी तलाश के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने अभियान शुरू किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. बैरवा ने कहा कि हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की घटना बहुत दुखद है. दमकल और आपदा प्रबंधन टीमें राहत कार्य में जुटी हैं. जिला प्रशासन को घायलों के इलाज और प्रभावितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए हैं. डॉक्टरों की टीम घायलों की स्थिति पर नजर रख रही है. प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सहायता का भरोसा दिलाया है. हादसे के कारण जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा.