दिल्ली के बाद बेंगलुरु स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Bengaluru दिल्ली में शुक्रवार को 50 स्कूलों को बम की धमकी मिली. इनमें सेंट जेवियर्स (सिविल लाइंस), रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार), अभिनव पब्लिक स्कूल (रोहिणी) और द सॉवरेन स्कूल (रोहिणी) शामिल हैं.School Bomb Threat:

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Bengaluru School Bomb Threat: बेंगलुरु के 40 स्कूलों को शुक्रवार को बम की धमकी मिली. यह घटना दिल्ली के 50 स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिलने के बाद हुई. दोनों शहरों में पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है. धमकियां फर्जी प्रतीत हो रही हैं, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है.

दिल्ली में शुक्रवार को 50 स्कूलों को बम की धमकी मिली. इनमें सेंट जेवियर्स (सिविल लाइंस), रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार), अभिनव पब्लिक स्कूल (रोहिणी) और द सॉवरेन स्कूल (रोहिणी) शामिल हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को ऐसी धमकियां मिलीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में हिंसक भाषा थी. ईमेल में दावा किया गया कि स्कूलों में टीएनटी (ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन) छिपाया गया है.

बेंगलुरु में भी हड़कंप

बेंगलुरु में राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी जैसे इलाकों के निजी स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले. ईमेल का शीर्षक था कि स्कूल के अंदर बम. यह roadkill333@atomicmail.io से भेजा गया. इसमें लिखा था, “आप सभी को भुगतना होगा. मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है.” बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को स्कूलों में भेजा गया. बेंगलुरु और दिल्ली में स्कूलों को खाली कराया गया. बम निरोधक दस्तों ने तलाशी ली. अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. दिल्ली पुलिस ने कहा कि धमकियां डार्क वेब और वीपीएन के जरिए भेजी गईं. एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि डार्क वेब पर किसी को ट्रैक करना बेहद मुश्किल है. फिर भी, साइबर विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटे हैं.

हफ्ते भर में 100 स्कूल निशाने पर

पिछले एक हफ्ते में भारत के करीब 100 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले. इनमें से 60 दिल्ली के थे. बेंगलुरु में 40 स्कूल निशाने पर रहे. पहले भी दिल्ली और बेंगलुरु में स्कूलों को फर्जी धमकियां मिल चुकी हैं. 2023 में बेंगलुरु के 48 स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली थीं. जांच में ये फर्जी पाई गईं. धमकियों से अभिभावकों और छात्रों में डर फैल गया. स्कूलों ने बच्चों को घर भेज दिया. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा कि 20 से ज्यादा स्कूलों को धमकी मिली. बच्चे और माता-पिता डरे हुए हैं.” उन्होंने सुरक्षा पर सवाल उठाए. बेंगलुरु में भी अभिभावक स्कूलों के बाहर जमा हुए.

Tags :