अमेरिका में एक्स प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी फरार, तमिलनाडु से गिरफ्तार

अमेरिका में एक भारतीय महिला निकिता गोडिशाला की  हत्या के बाद से अमेरिका से लेकर भारत तक हलचल मच गई थी. अब कथित आरोपी अर्जुन शर्मा को भारत के तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X account

चेन्नई: अमेरिका में एक भारतीय महिला निकिता गोडिशाला की  हत्या के बाद से अमेरिका से लेकर भारत तक हलचल मच गई थी. हत्या के बाद आरोपी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश जारी थी. रिपोर्ट थी कि वह हत्या के बाद भारत फरार हो गया था. अब इस मामले को लेकर अहम अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट है कि आरोपी अर्जुन शर्मा को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया गया है. 

तमिलनाडु से गिरफ्तार हुआ अर्जुन

आपकी जानकारी के लिए बता आज अमेरिका से एक चौकाने वाला सामने आया था. भारत की तेलगू महिला की बहुत निर्ममता से हत्या कर दिया गया था. अब रिपोर्ट्स आ रही है कि निकिता का कथित हत्या अर्जुन शर्मा को इंटरपोल और भारतीय एजेंसियों के समन्वय भारत के तमिलनाडु में गिरफ्तार कर लिया गया है.

31 दिसंबर से लापता थी निकिता

बता दें 27 वर्षीय निकिता राव गोडिशाला मैरीलैंड में रहती थी जहां पर वह डेटा एनालिस्ट के रूप में काम कर रही थीं. निकिता 2 जनवरी को अचानक लापता हो गई. जिसके बाद मामला सामने आया. जब पुलिस ने मामले की तफतीश की तो उन्हें पता चला कि महिला न्यू इयर इव यानी की  31 दिसंबर की शाम से ही लापता थी. 

2 जनवरी को ही निकिता के पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा ने पुलिस से संपर्क कर दावा किया कि उन्होंने निकिता को आखिरी बार नए साल की पूर्व संध्या पर देखा था. हालांकि, इस बयान पर पुलिस को जल्दी ही शक हो गया.

अपार्टमेंट से मिला शव

जांच में पता चला कि 26 वर्षीय अर्जुन शर्मा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के उसी दिन अमेरिका छोड़ भारत फरार हो गया.

पुलिस ने मैरीलैंड के कोलंबिया इलाके में स्थित शर्मा के अपार्टमेंट की तलाशी के लिए वारंट लिया. 3 जनवरी को जांच के दौरान उसी अपार्टमेंट से निकिता का शव बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, उनके शरीर पर चाकू के कई घाव थे, जिससे यह मामला हत्या का साबित हुआ. इसके बाद हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ हत्या के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

इंटरपोल की मदद से गिरफ्तारी

अमेरिका से भागने के बाद शर्मा की तलाश के लिए अमेरिकी एजेंसियों ने भारतीय अधिकारियों से संपर्क किया. लगातार निगरानी और सूचनाओं के आदान-प्रदान के बाद इंटरपोल की मदद से उसे तमिलनाडु में गिरफ्तार कर लिया गया. अब उसके अमेरिका प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है.

Tags :