आसाराम को मिली छह महीने की अंतरिम जमानत, जोधपुर सेंट्रल जेल से निकलकर कराएंगे इलाज

स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम को इलाज के लिए छह महीने की जमानत मिली है. आसाराम बलात्कार के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. वे जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X (@vani_mehrotra)

नई दिल्ली: स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम को राजस्थान उच्च न्यायालय ने चिकित्सा आधार पर छह महीने की अंतरिम जमानत दे दी, यह फैसला बुधवार को सुनाया गया. आसाराम बलात्कार के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. वे जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. जमानत की याचिका उन्होंने इलाज के लिए दायर की थी.

आसाराम ने यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में नियमित जमानत की अर्जी दी थी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की. याचिका में उनकी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति का जिक्र किया गया. फिलहाल आसाराम का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले भी आसाराम को इलाज के लिए राहत मिल चुकी है.

क्यों जेल में बंद हैं आसाराम?

आसाराम पर एक स्कूली छात्रा से बलात्कार का आरोप लगा था. यह घटना 2013 की है, पीड़िता उस समय 16 साल की थी. उसके माता पिता आसाराम के अनुयायी थे. छात्रा ने शिकायत की जिसके बाद आसाराम को अगस्त 2013 में गिरफ्तार किया गया. तब से वे जेल में हैं. दो महीने बाद गुजरात के सूरत आश्रम में दो बहनों के साथ बलात्कार का एक और मामला सामने आया. इसमें आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर आरोप लगे. दोनों मामलों में जांच चली और आसाराम को सजा हुई. जोधपुर की अदालत ने बलात्कार मामले में आजीवन कारावास सुनाया.

पहले की जमानत और अदालत के निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में आसाराम को चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत दी थी. यह जमानत मार्च के अंत तक के लिए थी. न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की पीठ ने फैसला सुनाया. अदालत ने सख्त निर्देश दिए कि जमानत पर रहते हुए आसाराम सबूतों से छेड़छाड़ न करें. वे अपने अनुयायियों से मिलने की कोशिश भी न करें. अदालत ने माना कि आसाराम उम्र संबंधी कई बीमारियों से पीड़ित हैं. उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ चुका है. इन स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए राहत दी गई. अब राजस्थान उच्च न्यायालय ने फिर से चिकित्सा आधार पर छह महीने की जमानत मंजूर की है.

आसाराम की उम्र अब काफी हो चुकी है. जेल में रहते हुए उनकी सेहत बिगड़ती रही. दिल की बीमारी के अलावा अन्य समस्याएं भी हैं. निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. याचिका में इन बातों का विस्तार से जिक्र किया गया. अदालत ने मेडिकल रिपोर्ट्स को ध्यान में रखा. अंतरिम जमानत से आसाराम को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

Tags :